देहरादून: गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस ने इनामी आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार
[ad_1]
देहरादून. मसूरी (Mussoorie) में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या (Murder) कर फरार हुए 10 हज़ार के इनामी आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगा मंडल ने साल 2017 में अपने साथियों के साथ मिलकर मसूरी में संगीन वारदात को अंजाम दिया, जिसमें आरोपी और उसके अन्य साथियों ने महिला के साथ बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी फ़रार हो गया था. इस जघन्य अपराध में शामिल 9 में से 7 अपराधियों को देहरादून (Dehradun) पुलिस अभी तक गरिफ्तार कर चुकी है. महानिदेशक उत्तराखंड के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी को सम्बंधित न्यायालय के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया है.
दरअसल, साल 2017 में पुलिस को एक लावारिस महिला का शव जंगल में मिला था, जिसकी गुमसुदगी पहले से ही दर्ज थी. जिसपर मृतका के पिता की तहरीर पर थाना मसूरी में धारा 302/201 मुकदमादर्ज किया था. विवेचना एवं घटना के कारणों का पता करने हेतु मुखबिर मामूर किए गए. मृतका के शव के पास से एक मोबाइल फोन कंपनी इंटेक्स व एक सिम कंपनी आइडिया का प्राप्त हुआ, जिसके बाद जांच में पता चला कि उक्त मोबाइल मृतका का है. और सिम कार्ड विहार के पते पर है, क्योंकि सिम बिहारी मूल के व्यक्ति के नाम से होने के कारण उक्त घटना में किसी बाहरी व्यक्ति की संलिप्त्ता को प्रदर्शित कर रहा था.
आरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है
जांच के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि मृतका की अपने ही गांव के एक युवक से जान पहचान थी. जब इस युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि मृत्यु से कुछ समय पूर्व मृतका इस युवक से मिलने देहरादून आई थी. तथा उसके पश्चात मसूरी भट्टा गांव पहुंची थी. भट्टा गांव पहुंचने पर मृतका द्वारा भट्टा गांव के व्यक्तियों से एवं कुछ बिहारी व्यक्तियों के फ़ोन से इस युवक की फोन पर अपने पति के रूप में बात करवाई थी. जिसपर पूछताछ में पुलिस के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही पता चला की मामले में संलिप्त 3 आरोपी फरार थे. जिनमें से पुलिस ने विहार से आरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है.
उसके साथ बलात्कार किया
वहीं, पूछताछ करने पर आरोपी ठगा मंडल द्वारा बताया गया कि वह उपरोक्त अभियुक्तों के साथ मजदूरी का कार्य कर रहा था. तभी दोपहर के समय महिला फोन पर अपने पति से बात कराने के लिए फोन मांगने के लिए आई. तथा वह महिला काम की तलाश में थी. प्रमोद मंडल द्वारा अपने फोन से उक्त महिला की किसी से बात भी कराई गई थी. तथा यह बताया कि मृतका महिला की मजबूरी व लाचारी का फायदा उठाकर हम सभी साथियों ने उक्त महिला को घेर कर उसके साथ बलात्कार किया तथा पता लग जाने के डर से महिला का गला घोट कर हत्या कर दी गई थी. महिला की पहचान न हो पाए इसलिए उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसे बुरी तरह खराब कर दिया. तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे दूर जंगल में ले जाकर चुन्नी से गले में फंदा डाल कर शव को पेड़ से लटका दिया था. उसके बाद मैं डर गया. मैंने अपना फ़ोन भी फेंक दिया था और यहां से बिहार भाग गया था. उसके बाद मैं नेपाल चला गया. मैं कभी- कभी अपने घर आता था. अभी कुछ दिन पहले ही मैं अपनी ससुराल माधोपुर में आया था कि पुलिस ने पकड़ लिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link