हरिद्वार में बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने बुआ भतीजे समेत तीन को किया गिरफ्तार
[ad_1]
हरिद्वार। बीती 9 दिसम्बर को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से छह वर्षीय बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने बुआ, भतीजे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चे को पुलिस ने 16 दिसम्बर को देवबन्द से सकुशल बरामद कर लिया था। जबकि अपहरण में प्रयुक्त पंजाब से चोरी की गयी बाईक व बाईक चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया था। नगर कोतवाली में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मनीष कुमार पुत्र सूरजभान निवासी गाँधी कालोनी लालवाला रोड थाना देवबन्द जिला सहारनपुर यूपी ने अपनी बुआ साक्षी जिसकी कोई औलाद नहीं थी, की सूनी गोद भरने के लिए अपने साथी विशाल पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रणखण्डी खालापट्टी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर यूपी के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था। मनीष व विशाल के साथ साक्षी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link