उत्तराखंड

परिवारवाद की राजनीति बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन

[ad_1]

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi)  ने परिवारवाद की राजनीति पर कहा है कि परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. उन्‍होंने कहा कि जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे. जब ये होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की. इस बातचीत में प्रधानमंत्री 2022 विधानसभा चुनावों के अलावा तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी हैं. उन्‍होंने बताया कि एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उ.प्र. में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे. किसी ने मुझे कहा था कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद और समाजवाद के अंतर को बताते हुए कहा कि मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है. उन्‍होंने पूछा कि लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?

Tags: Prime Minister Narendra Modi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *