उत्तराखंड

Prime Minister’s Museum- प्रधानमंत्री संग्रहालय बनकर तैयार, जानें कब होगा उद्घाटन?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश का पहला प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Ministers Museum) बनकर तैयार हो गया है. यह अपने तरह का खास संग्रहालय (Museum) होगा. संस्‍कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने इसे तैयार कराया है. इसका उद्घाटन भी जल्‍द होने की संभावना है. यह संग्रहालय तीन मूर्ति स्थिति नेहरू मेमोरियल संग्रहालय (Nehru Memorial Museum) में बनकर तैयार हुआ है. इस संग्रहालय के माध्‍यम से सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा.

नेहरू मेमोरियल संग्रहालय में एक अलग इमारत का निर्माण कर प्रधानमंत्री संग्रहालय तैयार किया गया है. अभी तक देश में इस तरह का कोई संग्रहालय नहीं था, जहां देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में करीब से जाना जा सके. इसी को ध्‍यान में रखते हुए प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण कराया जा गया है. इस संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्रियों का देश के लिए योगदान जाना जा सकेगा. इसके कई ऐसे पहलू भी लोगों को जानने को मिलेंगे, जो शायद लोगों को पता न हों, या फिर कम लोग जानते होंगे. इस संग्रहालय में 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों को शामिल किया गया है. सभी प्रधानमंत्रियों के उनके कार्यकाल के अनुसार जगह दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय को तैयार करने से पूर्व उनके परिजनों से भी संपर्क किया गया है. प्रधानमंत्री संग्रहालय जल्‍द ही राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

संग्रहालय विकास के लिए वैश्विक शिखर सम्‍मेलन

देश में पहली बार देश के संग्रहालय विकास के लिए वैश्विक शिखर सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्‍मेलन संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा 15 व 16 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे. सम्‍मेलन में संग्रहालयों को विकसित करने के लिए योजना पर चर्चा होगी. शिखर सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है. यह भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने लोगों, संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है.

Tags: Prime minister, Prime Minister Narendra Modi, Prime Ministers Museum

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *