उत्तराखंड

राफेल तो आ गया लेकिन राहुल गांधी का उड़ान भरना अभी बाकी है: राजनाथ सिंह

[ad_1]

अहमदाबाद. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल (Rafale) तो भारत में उतर चुका है लेकिन राहुल गांधी को उड़ान भरना बाकी है. केवड़िया में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में हिस्‍सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री ने रक्षा उपकरणों की खरीद को लेकर कांग्रेस नेतृत्‍व पर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘कांग्रेस और राहुल गांधी ने राफेल को लेकर एक मुद्दा बनाया. ये विमान अब भारत में उतर चुके हैं जबकि राहुल गांधी को अभी उड़ान भरना बाकी है.’

उन्‍होंने इस मौके पर संसद में हाल ही में खराब हुए मानसून सत्र का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, ‘विपक्ष के विरोध और हंगामे के कारण ही संसद सत्र बाधित हुआ. हमें विरोध से निपटने के लिए एक सीमित सीमा तक समय और ऊर्जा लगानी चाहिए. यदि आप इससे अधिक करने की कोशिश करते हैं तो राहुल गांधी जैसा परिणाम होगा.’

इसे भी पढ़ें :- मोदी-योगी हैं गजब कॉम्बिनेशन, योगी सुनते ही अपराधियों की थम जाती है धड़कन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस आत्‍म मंथन में लिप्‍त है और लोगों के कल्‍याण के बारे में भूल गई है. कांग्रेस अब महात्‍मा गांधी के उपनाम का दुरुपयोग करने में लगी है. कांग्रेस ने गांधी उपनाम का काफी फायदा उठाया, लेकिन वह महात्‍मा गांधी के उन कामों को करना भूल गए जो बापू उनके लिए छोड़ गए थे. कांग्रेस देश के विकास के बारे में नहीं कांग्रेस को समृद्ध करने में लगी हुई है.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्‍टाचार को संस्‍थागत रूप दिया है.

इसे भी पढ़ें :- भारत की ताकत के चलते ही कामयाब हुआ पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारदर्शी और जवाबदेह कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा, ‘पहले एक रुपये में से 16 पैसा भी लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता था वहीं अब पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से जाता है.’ राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लोगों का विश्वास जीता है जनता का विश्वास जीतना ही पार्टी की जीत की कुंजी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *