उत्तराखंड

राहुल गांधी का दावा, राजीव गांधी ने संजय गांधी को पिट्स जैसा आक्रामक विमान उड़ाने से मना किया था 

[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस दफ्तर में राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जीवन यात्रा को चित्रों के ज़रिए दिखाते हुए एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी को देखने राहुल गांधी भी पहुंचे थे.इसमें कुछ चित्र राजीव गांधी के एक पायलट के रूप में भी लगाए गए हैं. कई चित्रों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने पिता राजीव गांधी के साथ विमान में बैठे हुए हैं. राहुल ने इसी प्रदर्शनी में एक वीडियो शूट किया है जिसमें वह अपने पिता के साथ उड़ान के अनुभवों को साझा कर रहे हैं. विमान की फोटो दिखाते हुए बता रहे हैं कि उनके पिता उनको कॉकपिट में बिठाते थे और उपकरणों के बारे में जानकारी देते थे.

गौरतलब है कि राहुल गांधी के पास एक पायलट के रूप में विमान उड़ाने का अनुभव है. उनके पिता राजीव गांधी तो कमर्शियल पायलट थे ही. राहुल गांधी के चाचा संजय गांधी भी विमान उड़ाने के शौकीन थे. 23 जून 1980 को एक विमान दुर्घटना में संजय गांधी की मौत हो गई थी.

संजय गांधी के विमान उड़ाने का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी याद करते हैं कि उनके पिताजी ने उनके चाचा संजय गांधी को पिट्स जैसे अग्रेसिव विमान उड़ाने से मना किया था लेकिन वह नहीं माने ,उन्होंने उड़ाया और जब आप अनुभवी नहीं होते तो यही होता है मतलब राहुल गांधी यहां उसी दुर्घटना का ज़िक्र करते हैं. राहुल कहते हैं कि जितना विमान उड़ाने का अनुभव उनके पास है उतना ही उनके चाचा के पास भी था.

एक जगह राहुल कहते हैं कि सोनिया गांधी कई बार जब राजीव गांधी फ्लाइट उड़ाते थे तब चिंतित हो जाती थीं. फोटो प्रदर्शनी में एक फाइटर जेट दिखाते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पिता और वो दोनों फाइटर प्लेन उड़ाना पसंद करते लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *