उत्तराखंड में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, वीकेंड के लिए पर्यटन विभाग ने टूरिस्टों से की यह अपील
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश (Rainfall) और मौसम विभाग (IMD) के पांच दिन के वेदर बुलेटिन के पूर्नानुमान को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद यानी यूटीडीबी (UTDB) ने राज्य में आने वाले पर्यटकों से पानी वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की है. इसके अलावा मॉनसून (Monsoon) में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पानी वाले पर्यटन स्थलों पर पुलिसबल को तैनात किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड को 30 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, 28 से 30 जुलाई तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी है. अगस्त माह के शुरूआत के दिनों में भी राज्य के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में तेज और लगातार हो रही बारिश से पानी वाले पर्यटन स्थलों का जलस्तर बढ़ रहा है.
देहरादून जिला पर्यटन अधिकारी (DTO) जसपाल सिंह चौहान बताया कि लगातार हो रही बारिश से सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता समेत सभी पानी की जगह वाले पर्यटन स्थलों में जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है. पर्यटकों से अपील है कि इन स्थानों पर जाने से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. साथ ही नदी तट से दूरी बनाएं और किसी भी स्थिति में पानी में न जाएं जिससे किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है. पर्यटकों के साथ स्थानीय निवासियों से अपील है कि अगले एक सप्ताह तक इन स्थानों पर जाने से बचें.
लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में पानी वाली जगहों का जलस्तर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि मौसम विभाग के अनुसार अलगे एक सप्ताह तक पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में पर्यटक किसी भी समस्या से बचने के लिए पहाड़ी इलाकों के पर्यटन स्थालों के साथ पानी वाली जगहों पर जाने से पहले पूरी जानकारी जुटा लें. पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link