राजस्थान पंचायतीराज चुनाव: कांग्रेस ने बनाई रणनीति, बागियों पर नहीं करेगी कार्रवाई, जानिये वजह
[ad_1]
जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में पंचायतीराज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj elections) हो रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा जिला परिषद् और पंचायत समितियों में अपने बोर्ड बनाने के लिए राजनीतिक दल तरह-तरह के दांव खेल रहे हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया अब सम्पन्न हो चुकी है और अब मान-मनौव्वल करने के बावजूद कई बागी चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे हैं. पार्टी के खिलाफ जाकर ये बागी चुनाव मैदान में है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस (Congress) इन बागियों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी. इसके पीछे कई राजनीतिक मजबूरियां गिनाई जा रही है. पार्टी ने इसके लिये ‘वेट एंड वॉच’ की नीति का दामन थाम लिया है.
दरअसल पार्टी को लगता है कि इन बागियों में से कई लोग चुनाव जीतकर आने की स्थिति में हैं. जिला परिषद् और पंचायत समितियों में जब बोर्ड बनाने की बारी आएगी तो पार्टी को बागी के रूप में चुनाव जीतकर आए इन लोगों के साथ की जरुरत पड़ सकती है. ऐसे में पार्टी अभी से इन बागियों पर कार्रवाई कर इन्हें नाराज करना नहीं चाहती है ताकि जरुरत पड़ने पर आसानी से इन्हें अपने साथ किया जा सके. हालांकि पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी प्रभारी लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और यदि कोई व्यक्ति पार्टी को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है तो प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
रणनीति के तहत उठाया कदम
ऐसा कई बार होता है कि जब पार्टी के प्रत्याशी पर्याप्त संख्या में जीतकर नहीं आते और बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय या दूसरे दलों के जीतकर आए सदस्यों का साथ लेना पड़ता है. ऐसे में बागियों पर कार्रवाई ना करने की पार्टी की मजबूरी है ताकि ऐसी स्थितियां बनने पर उनका साथ लिया जा सके. पार्टी पहले भी इस तरह की रणनीति अपनाती रही है. ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं में पार्टी के बोर्ड बने इसके लिए पार्टी कई तरह की रणनीतियों पर काम कर रही है. पार्टी ने जहां कई सीटों पर बिना सिम्बल के अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो बागियों पर कार्रवाई नहीं करना भी पार्टी की रणनीति का ही एक हिस्सा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link