उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड चुनाव में होगा राजस्थान का सीधा दखल, पढ़ें Inside Story
[ad_1]
जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा (Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Manipur and Goa) में अगले 2 महीने में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. चुनाव भले ही दूसरे राज्यों के हो रहे हों लेकिन इन चुनाव में राजस्थान (Rajasthan) की बड़ी भूमिका होगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड जैसे बड़े राज्यों में चुनाव का काफी कुछ जिम्मा राजस्थान के नेताओं के हाथ में है.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के आलाकमान ने इन राज्यों में राजस्थान के नेताओं पर विश्वास जताया है. खासतौर से कांग्रेस ने इन राज्यों में राजस्थान के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं. राजस्थान के कई नेता इन राज्यों के चुनाव में जी जान से जुटे हुए हैं. राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी पंजाब में कांग्रेस प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और जुबेर खान लंबे समय से प्रियंका गांधी के साथ यूपी में सह प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा को हाल ही में उत्तराखंड का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पंजाब में है राजस्थान का सीधा दखल
पंजाब में सीधा मुकाबला राजस्थान के नेताओं के बीच होगा. यहां बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनाव प्रभारी बना रखा है. जबकि कांग्रेस ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को दे रखी है. पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों की जिम्मेदारी राजस्थान के नेताओं के हाथ में है. यहां की हार और जीत दोनों ही राजस्थान से जुड़ी हुई है.
ये भी संभाल रहे हैं मोर्चा
कांग्रेस में राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन को पार्टी ने पंजाब में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी दे रखी है. यानी पंजाब में टिकट वितरण भी काफी कुछ राजस्थान से जुड़े नेताओं के हाथ में होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में करीब 72 सीटें ऐसी है जहां पर राजस्थान के नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं. जबकि उत्तराखंड में विधायक प्रशांत बैरवा और पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल समेत कई नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
राजस्थान के नेता स्टार प्रचारक भी बनेंगे
आगामी दिनों में इन राज्यों में दोनों ही राजनीतिक दल प्रदेश के कई दूसरे नेताओं को भी जिम्मेदारियां सौंपेंगे. वहीं इन राज्यों के चुनाव प्रचार में राजस्थान के नेताओं को भी स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किए जाने की उम्मीदें हैं. पंजाब में दोनों ही दलों की कमान राजस्थान के नेताओं के हाथ में है. लिहाजा पंजाब के चुनाव परिणाम में राजस्थान के लोगों की खास दिलचस्पी रहेगी.
राजस्थान के लोगों में भी है खासा उत्साह
चुनाव भले ही दूसरे राज्यों में हो रहे हो लेकिन राजस्थान के नेताओं का इन राज्यों के चुनाव में सीधे दखल से इन चुनावों को लेकर राजस्थान के लोगों में भी खास उत्साह देखने को रहा है. राजस्थान के वांशिदें देखना चाह रहे है कि अपने प्रदेश में दमखम रखने वाले ये नेता दूसरे राज्यों में कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP Congress, Political news, Rajasthan latest news, Rajasthan Politics
[ad_2]
Source link