उत्तराखंड

राजीव सेन-चारू असोपा ने ‘जियाना सेन’ रखा बेटी का नाम, आप जानते हैं इसका मतलब!

[ad_1]

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बुआ बन गई हैं. भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. 14 दिन पहले ही ‘मेरे अंगने में’ फेम चारू असोपा और राजीव सेन मम्मी पापा बने हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस को दी, जिसके बाद उन्हें खूब बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं. चारू और राजीव दोनों ही सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. बेटी के जन्म की खुशी को उन्होंने और दोगना उसके नामकरण संस्कार के बाद किया. दोनों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को साझा कर बेटी के नाम को रिवील (Rajeev-Charu Asopa reveal name of baby girl) कर दिया है.

चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने अपनी लाडली की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उसके नाम का खुलासा किया है. दोनों ने अपने बेटी का नाम ‘जियाना सेन’ रखा है. राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उनकी फैमिली के सदस्य नजर आ रहे हैं और जियाना को अपनी गोद में लिए हुए हैं.

Charu Asopa, Rajeev Sen, Ziana Sen, Charu Asopa-Rajeev Sen daughter Ziana Sen, Social Media, Meaning Of Ziana, Sushmita Sen, राजीव सेन, चारू असोपा, राजीव सेन-चारू असोपा की बेटी जियाना सेन

राजीव सेन का पोस्ट.

इन तस्वीरों के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘हमारी बेटी जियाना सेन का हमारे परिवार में स्वागत है.’

Charu Asopa, Rajeev Sen, Ziana Sen, Charu Asopa-Rajeev Sen daughter Ziana Sen, Social Media, Meaning Of Ziana, Sushmita Sen, राजीव सेन, चारू असोपा, राजीव सेन-चारू असोपा की बेटी जियाना सेन

चारू असोपा का पोस्ट.

वहीं चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों के साझा किया है. इन तस्वीरों में वह अपने पति और बेटी के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘जियाना सेन के साथ एक तस्वीर.’

चारू और राजीव बेटी को ये प्यारा सा नाम सुष्मिता सेन की बेटी अलीसा सेन ने दिया है. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने यूट्यूब ब्लॉग्स में किया है. दोनों ने इस नाम के अर्थ को भी बताया. ‘जियाना’ का अर्थ ‘बहादुर और साहसी. चारू असोपा ने बताया कि ये नाम दर्शाता है कि बच्चे की रक्षा भगवान द्वारा की जाएगी

राजीव सेन ने बताया कि अलीसा ने जब हमें यह नाम बताया तो हम चौंक गए थे. उन्होंने कहा कि सुष्मिता दीदी ने कुछ नामों के बारे में सोचा था. चारू ने लड़कों और लड़कियों के कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए थे. बेबी बॉय के लिए हमें जो नाम पसंद आया था वो जियान था, इसलिए, जब हमारी एक बेटी हुई, तो सुष्मिता दीदी ने हमें बताया कि अलीसा ने सुझाव दिया कि ज़ियाना एक अच्छा नाम है. उन्होंने बताया जियाना के अलावा सुष्मिता दीदी ने लावण्या और नायरा नाम रखने का भी सुझाव दिया था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *