दुर्लभ घटना: डॉक्टरों ने गर्भाशय के बजाय उदर गुहा के अंदर विकसित बच्ची का जन्म कराया
[ad_1]
नयी दिल्ली. निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने चमत्कारिक रूप से असंभव जैसे मामले में न केवल बच्ची का बर्थ कराया बल्कि उसकी मां की जान भी बचा ली. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. इस दुर्लभ घटना के बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची, गर्भाशय की बजाय उदर गुहा (एबडोमिनल कैविटी) में विकसित हुई और इस शिशु का आंत से जुड़ेे होने के बारे में सातवें महीने में पता चल सका. डॉक्टर्स ने शिशु के पूर्ण विकसित होने और प्रसव समय का इंतजार किया और सीजेरियन सर्जरी के जरिए शिशु का जन्म कराया. शिशु का वजन 2.65 किग्रा है.
आरोग्य अस्पताल की प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, अंजली चौधरी ने बताया, कि यह असामान्य और दुर्लभ घटना है. आम तौर पर शिशु गर्भ में पलता है, अगर किसी कारण से भ्रूण, गर्भ के बाहर हो तो वह, चार-पांच महीनों से ज्यादा जीवित नहीं रहता. इस मामले में मां की लगातार सोनोग्राफी हुई और छह अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बावजूद यह बात जाहिर नहीं हुई कि शिशु गर्भ के बाहर पल रहा है. डॉ. चौधरी ने कहा कि आम तौर पर एक निषेचित अंडा प्लेसेंटा के साथ गर्भाशय के अंदर विकसित होता है, जो गर्भाशय की दीवार से जुड़े बढ़ते शिशु को पोषक तत्व और ऑक्सीजन प्रदान करता है. इस मामले में शिशु आंत से जुड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें : Exclusive: संसद न चलने पर भड़के पीयूष गोयल, कहा- ये विपक्ष की सोची-समझी साजिश है
ये भी पढ़ें : सरकार के पास मौजूद हैं 2011 की जनगणना के जातीय आंकड़े, लेकिन नहीं कर सकती जारी; जानें वजह
गंभीर सर्जरी के दौरान पता चला कि प्लेसेंटा आंत से जुड़ा मिला
डॉ. चौधरी ने बताया कि महिला की जांच के दौरान पेशाब में पस आने की पुष्टि हुई और यह समझ आया कि दाएं मूत्रवाहिनी पर दबाव बढ़ रहा है, ऐसे में स्थिति को संभालने के लिए उसके मूत्रवाहिनी में एक स्टेंट डालना पड़ा.” चिकित्सकों ने स्टेंट डाले जाने के दौरान पूरे पेट का अल्ट्रासाउंड किया था लेकिन स्थिति का पता नहीं चल पा रहा था. हालांकि, स्कैन में पता चला कि बच्चा उल्टा है. इसके बाद सी- सेक्शन से प्रसव कराने का निर्णय हुआ. यह गंभीर सर्जरी थी जो सफल रही. इस डिलिवरी के बाद पता चला कि प्लेसेंटा आंत से जुड़ा हुआ है, और महिला को तेज रक्तस्राव हो रहा है. ऐसे में महिला को चार यूनिट प्लाज्मा और तीन यूनिट खून चढ़ाना पड़ा.
दोनों स्वस्थ, जल्द ही होगी छुट्टी
मां और बेटी दोनों को आईसीयू में रखा गया है. मां की कमजोरी को देखते हुए उसे आराम की सलाह दी गई है, वहीं पौष्टिक भोजन लेने को कहा गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ दिनों में यह कमजोरी दूर हो जाएगी. वहीं बच्ची को भी 12 घंटे तक आईसीयू में रखा गया. डॉक्टर्स ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं, परिवार वालों का कहना है कि दिल्ली आने से पहले महिला की जांच कराई गई थी, लेकिन वहां शिशु की ऐसी स्थिति के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link