उत्तराखंड

सेंट्रल विस्टा: सैंपल में दिखने लगी भव्यता की झलक, लाल पत्थर और हजारों पेड़ बढ़ाएंगे खूबसूरती

[ad_1]

नई दिल्ली. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का कार्य जारी है, लेकिन सामने आ रही तस्वीरों से इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जानकार बताते हैं कि सरकार की इस खास परियोजना का कार्य अच्छी रफ्तार के साथ चल रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी के चलते इसकी प्रगति में कुछ देरी देखी गई थी. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि अगले गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) का आयोजन स्थल यही होगा.

हर जगह लाल ग्रेनाइट पत्थरों के रास्ते, नहर पार करने के लिए पुल, थोड़ी-थोड़ी दूर पर पत्थर की खूबसूरत बेंच और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नई तस्वीर की झलक दे रही हैं. अभी तक तैयार हुआ सैंपल स्ट्रेच का आकार 190 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है. इसमें राजस्थान से लाए गए लाल ग्रेनाइट पत्थर लगाए गए हैं. इससे पहले यहां बजरी बिछी हुई थी. यहां चौकोर और आयत आकार के पत्थरों को सलीके से लगाया गया है. राजपथ के साथ पैदल मार्ग की लंबाई 4.6 मीटर है.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एसचीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिमल पटेल ने बताया, ‘सैंपल स्ट्रेच तैयार है और जिस तरह से यह बनकर तैयार हुआ है, उससे हम खुश हैं. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर काम अच्छी रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. ठेकेदार महामारी के कारण हुई देरी को पूरी करने के लिए पूरी कोशिशें कर रहे हैं और अगले गणतंत्र दिवस की परेड तक एवेन्यू के पूरा होने की उम्मीद है.’

सैंपल स्ट्रेच में ग्रीन बफर जोन तैयार किए गए हैं. राजपथ पर तैयार लॉन 50 मीटर चौड़ा है. जबकि, नहर से लगा ग्रीन बफर करीब 5 मीटर चौड़ा है. (फोटो: Twitter/@HardeepSPuri)

एक झलक: क्या है नया
फेंस और लाइटिंग: बिजली के खंभों को नया किया जा रहा है और उन्हें दोबारा लगाया जा रहा है. स्ट्रेच में कुल 1058 बिजली के खंभे होंगे. इन्हें पैदल यात्रियों को ध्यान में रखकर लगाया जा रहा है, ताकि अंधेरे में भी गुजरने में परेशानी न हो. पूरी प्रक्रिया में कुछ नए और पुराने खंभे होंगे. इनमें से 137 को राजपथ पर लगाया जाएगा. जबकि, बचे हुए नहरों, पार्किंग, इंडिया गेट और एवेन्यू के अन्य हिस्सों में लगाया जाएगा.

हरियाली: सैंपल स्ट्रेच में ग्रीन बफर जोन तैयार किए गए हैं. राजपथ पर तैयार लॉन 50 मीटर चौड़ा है. जबकि, नहर से लगा ग्रीन बफर करीब 5 मीटर चौड़ा है. नहर और पार्किंग के बीच ग्रीन जोन करीब 30 मीटर चौड़े होंगे. कंपाउंड की दीवारों और पार्किंग के बीच ये इलाके 20 मीटर तक होंगे. इन ग्रीन जोन में घास और कुछ पौधे होंगे, जो तय दूरी पर लगाए जाएंगे.

पेड़: दशकों से तने खड़े जामुन के पेड़ वहीं रहेंगे. हालांकि, इन 1180 राय-जामुन पेड़ों में से 26 को टॉयलेट जैसी सुविधाएं तैयार करने के लिए ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. एवेन्यू में कुल 3900 पेड़ होंगे, जिनमें से 40 की उ उम्र लगभग पूरी हो चुकी है और इन्हें बदला नहीं जाएगा.

अन्य खास बातें
पत्थर की कुछ बेंच को सैंपल स्ट्रेच पर रखा गया है. एवेन्यू में इनकी संख्या कुल 400 होगी. नहर के ऊपर कम से कम एक पुल तैयार है. जबकि, ऐसे कुल 16 पुलों का निर्माण होना है. पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास का काम चल रहा है और ऐसे चार अंडरपास तैयार किए जाएंगे. इनमें से दो राजपथ-जनपथ पर होंगे और दो वहां होंगे, जहां राजपथ सी हेक्सागॉन से मिलता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *