बिल्डर्स की जमीन बेचकर कराई जाएगी फ्लैट खरीदारों के घरों की रजिस्ट्री!
[ad_1]
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हजारों फ्लैट खरीदार अपने घरों की रजिस्ट्री कराने के लिए भटक रहे हैं. लेकिन जल्द ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के एक फैसले से ऐसे फ्लैट खरीदारों को राहत मिल सकती है. इन दिनों अथॉरिटी इको विलेज (Eco village) 1, 2 और 3 के फ्लैट खरीदारों की मांग के संबंध में सुनवाई कर रही है. सुनवाई में संबंधित बिल्डर भी शामिल हैं. फ्लैट खरीदारों की संस्था नेफोवा (Nefowa) ने सुनवाई के दौरान कहा है कि बिल्डर (Builder) की खाली जमीन को जब्त कर अथॉरिटी अपने बकाए पैसे की भरपाई करे और हमारे फ्लैट की रजिस्ट्री कराए. वहीं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कहा है कि फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) से मिले सुझाव पर कार्रवाई के लिए विचार किया जाएगा.
हमारी परेशानी के लिए अथॉरिटी और बिल्डर जिम्मेदार, मिहिर गौतम
नेफोवा के पदाधिकारी मिहिर गौतम ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सुनवाई के दौरान आरोप लगाते हुए कहा, “इस पूरे मामले में अथॉरिटी और बिल्डर दोनों एक दूसरे को ज़िम्मेदार बता रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि हजारों घर खरीदारों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बिल्डर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ही है.
बिल्डर अथॉरिटी का पैसा नहीं चुका रहा. अथॉरिटी अपना पैसा वसूलने के लिए कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाए नोटिस-नोटिस खेलती है. और इस सारे दिखावे में पिसता है फ्लैट खरीदार, जिसके की घर की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है.”
बिल्डर की जमीन बेचकर कराओ हमारी रजिस्ट्री-नेफोवा
फ्लैट खरीदारों की संस्था नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सोमवार को सुनवाई के दौरान अथॉरिटी को सुझाव देते हुए कहा कि हम पिछले कई साल से अपने ही फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. जरूरत पड़ने पर अपने फ्लैट को बेच भी नहीं सकते हैं. ऐसे में अथॉरिटी के अफसरों को चाहिए कि वो अपने बकायदार बिल्डर की खाली पड़ी जमीन को सीज करे.
उसे जमीन को बाजार में बेचकर अपना बकाया चुकाए और हमे राहत देते हुए हमारे घरों की रजिस्ट्री कराए. नेफोवा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि अथॉरिटी के अफसर इस सुझाव से काफी हद तक सहमत दिख रहे हैं. उनका कहना है कि है घर ख़रीदारों की तरफ़ से मिले सुझाव के आधार पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.
सुनवाई के दौरान नेफोवा की ओर से राजकुमार, अनुपम मिश्रा, संजीव सक्सेना, जीतेंद्र, अजय सिंह, ईनाम, आरिफ़, देवेश चहल, अनुपमा, विनोद पंडिता मौजूद थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link