उत्तराखंड

फुटपाथ पर रह रही थीं बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की रिश्तेदार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

[ad_1]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ( Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya,) की साली इरा बसु (Ira Basu) पिछले दो साल से फुटपाथ पर रही थी. अब पता चलने पर इरा को मानसिक रोगियों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि 70 साल की इरा पिछले कई सालों से बेघर थीं. वो सरकारी स्कूल में टीचर थीं और साल 2009 में रिटायर हो गईं. पता चला है कि उन्होंने अभी तक पेंशन का भी दावा नहीं किया है. इरा ने आरोप लगाया है कि स्कूल के एक पूर्व हेड मिस्ट्रेस ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वो कोलकाता की फुटपाथ पर रह रही थी.

ये पूरा मामला टीचर्स डे यानी 5 सितंबर को सामने आया. दरअसल कोलकाता के डनलप फ्लाईओवर के नीचे उनके कुछ छात्र उन्हें सम्मानित करने के लिए आए थे. इसके बाद उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बाद में लोगों को पता चला कि ये पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की पत्नी मीरा की बहन हैं. तस्वीर देखने के बाद कई लोग मदद करने के लिए भी पहुंचे, लेकिन इरा ने ये कहते हुए मदद लेने से इनकार कर दिया कि उन्हें पैसों की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:- EXCLUSIVE: पाकिस्तान के हाथ लगा अफगान सरकार का ‘सीक्रेट डेटा’? काबुल से दस्तावेज लेकर निकले तीन विमान

नहीं मांगती थी भीख
डनलप इलाके के लोगों का कहना है कि इरा फुटपाथ पर जरूर रहती थी, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी से भीख नहीं मांगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो पास की दुकानों से खरीद कर खाना खाती थी. इरा खारदाह प्रियांथ गर्ल्स स्कूल में पढ़ाती थीं और उनकी गिनती अच्छे टीचर में होती थी. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को कुछ शक्षकों ने बताया कि रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले वो बिना चप्पल यानी खाली पैर ही स्कूल आ जाती थी. इसके अलावा वो गंदे कपड़े भी पहनने लगी थीं. रिटायरमेंट के बाद वो स्कूल की पूर्व हेडमिस्ट्रेस के साथ रहने लगी.


बुद्धदेब के बारे में नहीं कहा कुछ
इरा के एक पूर्व सहयोगी ने कहा कि हेडमिस्ट्रेस के निधन के बाद वो बारानगर में एक फुटपाथ पर चली गईं और तब से सड़क पर ही रह रही हैं. अस्पताल ले जाने से पहले उनसे कई बार पूछा गया कि क्या वो बुद्धदेब और उनकी बहन मीरा के संपर्क में हैं, लेकिन कोई भी इरा की चुप्पी नहीं तोड़ सका. एक स्थानीय चाय दुकान के मुताबिक बुद्धदेब भट्टाचार्जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद इरा एक मंदिर में प्रार्थना भी करने जाती दिखती थी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *