उत्तराखंड

RRB NTPC Exam news – रेलवे भर्ती पर उठे विवाद पर रेल मंत्री ने दिया जवाब, जानें कब तक होगा समाधान  

[ad_1]

नई दिल्‍ली. रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर रेलमंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि इस मामले को लेकर बनाई गई कमेटी (committee) कोई न कोई रास्‍ता जरूर निकलेगी. इसके लिए समय भी तय कर दिया गया है. 4 मार्च तक कमेटी को रिपोर्ट देना है, जिसमें समाधान निकल आएगा. इसके लिए प्रतिभागियों को तीन सप्‍ताह का समय दिया गया है, वो अपना पक्ष रख सकते हैं.

प्रतिभागियों द्वारा किए जा रहे बवाल पर बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रेलमंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा कि प्रतिभागियों की आपत्ति सेलेक्‍ट हुए छात्रों को लेकर है. मामले को पूरी संवेदनशीलता से देखा जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि नोटिस में स्‍पष्‍ट किया था कि फार्म की संख्‍या के आधार पर काउंटिंग करेंगे. जबकि प्रतभागी चाहते हैं यूनिक नंबर ही जोड़ा जाए. बोर्ड द्वारा गठित कमेटी इसका रास्‍ता निकालेगी. परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी होगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railway recruitment, Jobs in indian railway, RRB jobs, RRB Recruitment

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *