RSS, BJP की नफरत भरी विचारधारा ने कांग्रेस की विचारधारा को दबा दिया: राहुल गांधी
[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा को ‘नफरत भरी’ बताया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा पर भारी पड़ गई है. कांग्रेस ने 14 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है. इस दौरान पार्टी पेट्रोल, खाद्य तेल और सब्जियों की महंगाई को लेकर विरोध करेगी. कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अभियान के कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी दी थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार को डिजिटल अभियान की लॉन्चिंग के मौके पर राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े. उन्होंने कहा कि आज, हम मानें या नहीं, लेकिन आरएसएस और भाजपा की नफरत भरी विचारधारा ने कांग्रेस की प्रेम करने वाली, स्नेही और राष्ट्रवादी विचारधारा को दबा दिया है और हमें यह मानना होगा. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा जिंदा, जीवंत हैं, लेकिन उसे दबा दिया गया है.
कांग्रेस नेता ने इस दौरान इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी विचारधारा दब गई है, क्योंकि हमने इसका अपने ही लोगों के बीच आक्रामक तरीके से प्रसार नहीं किया.’ इसके अलावा कहा जा रहा है कि पार्टी संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भी केंद्र सरकार को महंगाई, पेगासस समेत कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा. अभियान को लेकर जारी बयान में पार्टी ने कहा था कि ‘जन जागरण अभियान’ नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत बढ़ती कीमतों के विरोध में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Sunrise Over Ayodhya: कांग्रेस बोली- माफी मांगें सलमान खुर्शीद; JDU-BJP के भी तीखे तेवर
बुधवार को पार्टी की प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल रहे. इस दौरान पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि पार्टी 14 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक जनजागरण अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि हमने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया औऱ देशभर में पेट्रोल पंप पर भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे और रात में गांव में रुकेंगे. इसके बाद सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी. पार्टी महासचिव ने बताया कि वे 12 नवंबर से 14 नवंबर तक वर्धा में कार्यक्रम करेंगे.
किताब पर विवाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद खड़ा हो गया है. कथित रूप से उन्होंने अपने किताब में ‘हिंदुत्व’ की तुलना जिहादी इस्लाम और इस्लामिक स्टेट और बोको हरम से जैसे आतंकवादी संगठनों से की है. इस मामले पर जमकर विवाद भी खड़ा हो गया है. दिल्ली के वकील विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस में खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी विरोध जाहिर कर चुके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link