Salt By-Polls Results: कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत की साख पर खड़ा हुआ सवाल
[ad_1]

पूर्व सीएम हरीश रावत
उत्तराखंड के उपचुनाव में कांग्रेस की हार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जोड़कर देखा जा रहा था क्योंकि रावत की कोशिशों से ही गंगा पंचौली को टिकट मिला था. यह भी माना जा रहा है कि सीएम तीरथ रावत के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा की बात रहे.

सल्ट उपचुनाव के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में खेमेबाज़ी साफ ज़ाहिर हो गई है.
नाराज़ खेमे की भितरघात?
माना जा रहा है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता की सारी कोशिशों पर उनके ही पूर्व सहयोगी रंजीत रावत की वजह से पानी फिर गया. अपने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज़ रंजीत एक दिन भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचे. ये भी पढ़ें : बहन तड़पती रही, भाई चीखता रहा, ऑक्सीजन नहीं.. अस्पताल के दरवाज़े पर मौत मिली उल्टे, रंजीत ने कांग्रेस का माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चुनाव के दौरान उन्होंने कफल्टा कांड का ज़िक्र कर दलित वोटों को कांग्रेस से दूर करने की कोशिश की, वहीं एक बयान में हरीश रावत पर भी करारा हमला किया. रंजीत ने आरोप लगाए थे कि हरीश रावत ने अपनी सरकार बचाने के लिए बंदर और सुअरों तक की बलि चढ़ाई. साथ ही, उन्हें डरपोक और अंधविश्वासी भी बताया था. कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचौली की 4 हजार 7 सौ वोटों से हार उत्तराखंड कांग्रेस के लिए तो झटका है ही, हरीश रावत के लिए भी इसे पचाना आसान नहीं होगा.
[ad_2]
Source link