उद्धव ठाकरे के बयान पर संजय राउत की सफाई, कहा- योगी ने हमारी संस्कृति से किया था खिलवाड़
[ad_1]
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने की बात कहने पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) पर जिस तरह से पुलिस कार्रवाई की गई थी, उसके बाद से बीजेपी लगातार शिवसेना पर हमलावर है. बीजेपी (BJP) के एक नेता ने पुलिस से महाराष्ट्र के सीएम के उस बयान के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि योगी को उन्हीं की चप्पल से मारना चाहिए. बीजेपी के इस हमले पर अब शिवसेना नेता संजय राउत ने सफाई दी है.
संजय राउत ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जो भी बयान दिया था वह छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान पर दिया था. महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज को कोई चप्पल पहनकर माला नहीं पहनाता. यह हमारी संस्कृति और परंपरा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी संस्कृति और परंपरा के साथ खिलवाड़ किया था.
The statement was made over an insult to Chhatrapati Shivaji Maharaj. No one garlands Shivaji Maharaj in Maharashtra while wearing slippers. It is our culture and tradition: Sanjay Raut, Shiv Sena, on row over Maharashtra CM Uddhav Thackeray’s remarks on UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/Ijwue27M5y
— ANI (@ANI) August 26, 2021
बता दें कि 25 अक्टूबर 2020 को दशहरा भाषण के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि एक योगी कैसे किसी राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है. उसे एक गुफा में जाकर बैठना चाहिए. उसे उसकी चप्पल से मारना चाहिए. योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है. योगी की शिवाजी के पास जाने की हैसियत नहीं थी. योगी जब महाराष्ट्र आएं तो उन्हें उनके चप्पल से पीटना चाहिए.
इसे भी पढ़ें :- उद्धव ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे बीजेपी नेता, CM ने योगी को चप्पल मारने की कही थी बात
बीजेपी नेता ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ दी शिकायत
बीजेपी के यवतमाल जिले के अध्यक्ष नितिन भुटाडा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और भड़काऊ भाषण देने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि ठाकरे ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उसके बाद समाज में अशांति और दंगे भड़क सकते थे. बीजेपी नेता ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र के अलग-अलग थानों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link