SBI Recruitment 2021: एसबीआई में 6 हजार से अधिक नौकरियां, तुरंत करें अप्लाई
[ad_1]
अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers, https://www.sbi.co.in/ career या नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल की वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org/ पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा. अप्रेंटिस के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इसका आयोजन अगस्त में होगा. एसबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना चाहिए. अप्रेंटिसशिप पदों पर ये भर्तियां कई राज्यों और विभिन्न भाषाओं के लिए हैं.
वैकेंसी का विवरण
गुजरात- 800, आंध्र प्रदेश- 100, कर्नाटक-200, मध्य प्रदेश- 75, छत्तीसगढ़- 75, पश्चिम बंगाल- 715, सिक्किम- 25, अंडमान निकोबार- 10, हिमाचल प्रदेश- 200, यूटी चंडीगढ़- 25, जम्मू-कश्मीर- 100, लद्दाख- 10, हरियाणा- 150, पंजाब- 365, तमिलनाडु- 90, पांडिचेरी- 10, उत्तराखंड- 125, तेलंगाना- 125, राजस्थान- 650, केरल- 75, उत्तर प्रदेश-875, महाराष्ट्र- 375, गोवा- 50, अरुणाचल प्रदेश- 20, असम- 250, मणिपुर- 20, मेघालय- 50, मिजोरम- 20, नागालैंड- 20, त्रिपुरा- 20, बिहार- 50, झारखंड- 25
आवश्यक शैक्षिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म एक नवंबर 1992 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच होना चाहिए.
एसबीआई अप्रेंटिस मानदेय- 15000 रुपये प्रति माह
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा के टेस्ट के आधार पर होगा.
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा का पैटर्न
– परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे.
– प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा
– प्रत्येक खंड के लिए 15 मिनट का समय होगा.
– परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जांएगे.
– परीक्षा के लिए कुल एक घंटे का समय मिलेगा.
यहां क्लिक करे नोटिफकेशन देखें
ये भी पढ़ें
HPBOSE 10th Result 2021 : पिछले दो साल से बेहतर रहा 10वीं का रिजल्ट, 2020 में इतने फीसदी हुए थे पास
ITBP Constable Recruitment 2021: बिना परीक्षा ITBP में कांस्टेबल बनने का मौका, 10वीं पास करें अप्लाई
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link