मुख्यमंत्री वाले बयान को लेकर शरद पवार का देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष
[ad_1]
मुंबई. राकांपा अध्यक्ष (NCP chief) शरद पवार (Sharad Pawar) बुधवार को भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर कटाक्ष किया, जिन्होंने कहा था कि वह अभी भी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होने जैसा महसूस करते हैं. पवार ने कहा कि वह चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा. फडणवीस ने मंगलवार को कहा था कि लोगों के प्यार की वजह से उन्हें ऐसा नहीं लगता कि अब वह मुख्यमंत्री नहीं हैं.
इस पर पवार ने कहा, ‘अच्छा है कि भाजपा नेता अभी तक स्वयं को मुख्यमंत्री मानते हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं. पांच साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी फडणवीस को लगता है कि वह इस पद पर हैं. मेरे पास इस विशेषता की कमी रही. मैंने चार बार (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, किंतु मुझे कभी ऐसा नहीं लगा.’ फडणवीस ने नवी मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था कि महाराष्ट्र के लोगों ने मुझे कभी यह महसूस नहीं कराया कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं.
ये भी पढ़ें : चुन-चुनकर सफाया, जम्मू-कश्मीर में अब नहीं बचेंगे आतंकी, त्राल में जैश का टॉप कमांडर ढेर
ये भी पढ़ें : BJP ने गंगा मैया को धोखा दिया, समाजवादी सरकार गाय की सेवा करेगी: अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि मैं मुख्यमंत्री हूं क्योंकि मैं पिछले दो साल से राज्य में घूम रहा हूं. लोगों का प्यार और स्नेह कम नहीं हुआ है.’ साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिली थीं, लेकिन बहुमत से दूर होने के चलते वह सरकार नहीं बना पाई थी. इसके बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने गठबंधन सरकार बनाई थी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.
इससे पहले शरद पवार ने 2 अक्टूबर को पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की थी. इतना ही नहीं उन्होंने, गडकरी के साथ, महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित कार्यक्रम में मंच साझा किया था. पवार ने कहा, ‘मैं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी, अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं जो शहर की लंबे समय से आ रही समस्याओं का समाधान करेंगी और मैं इस मौके पर मौजूद रहना चाहता था.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link