दादरा और नगर हवेली में जीत से उत्साहित शिवसेना, संजय राउत की अहम भूमिका
[ad_1]
मुंबई . महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाहर शिव सेना (shiv sena) की पहली चुनावी जीत मंगलवार को दादरा और नगर हवेली ( Dadra aur Nagar Haveli) उपचुनाव (by election) में मिली. इसमें पार्टी सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने अहम भूमिका निभाई है. पूर्व सांसद स्वर्गीय मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन ने केंद्र शासित प्रदेश से यह चुनाव 50,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से जीता. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार महेश गावित को हराया. इस साल के शुरुआत में मोहन डेलकर की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई थी.
CNN-News18 से बात करते हुए शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह जीत शिवसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी राष्ट्रीय आकांक्षाएं हैं. हम अपना विस्तार करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में हम प्रभावी पार्टी हैं, लेकिन हम खुद को राज्य के बाहर स्थापित करना चाहते हैं. दादरा और नगर हवेली इसकी शुरुआत है. यह सीट केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव का हिस्सा है, यहां 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इस सीट पर 2019 में मोहन देलकर ने तत्कालीन सांसद नतुभाई पटेल को मामूली अंतर से मात दी थी. मोहन देलकर ने 22 फरवरी 2021 को मुंबई की एक होटल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वे अपने राजनीतिक जीवन में कांग्रेस और भाजपा दोनों के सदस्य रहे थे.
ये भी पढ़ें : अमेरिका में भी हो सकती है दीपावली की छुट्टी- कांग्रेस में पेश होगा विधेयक
ये भी पढ़ें : अनिल देशमुख 6 नवंबर तक ED हिरासत में, भड़की शिवसेना और एनसीपी, जानें क्या कहा
मतगणना के दिन शुरुआती रुझान आते ही संजय राउत ने ट्वीट किया ‘ महाराष्ट्र के बाहर पहला कदम, दादरा नगर हवेली से दिल्ली की ओर विशाल छलांग! #चलो दिल्ली.’ राउत के प्रयासों से मिली जीत को आदित्य ठाकरे ने भी सराहा. उन्होंने ट्वीट किया ‘ श्रीमती कलाबेन डेलकर जी के चुनाव लड़ने और जीतने के संकल्प के लिए एक विशेष उल्लेख, ताकि उनके निर्वाचन क्षेत्र को आवाज दी जा सके. निश्चित रूप से अनिल देसाई जी, अभिनव डेलकर और चुनाव में शिवसेना के लिए प्रचार करने वाले सभी लोगों के साथ @ rautsanjay61 जी के प्रयासों के लिए.’
मुंबई की एक होटल में पूर्व सांसद मोहन डेलकर की मौत के बाद, उनकी पत्नी और बेटे ने महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान राजनेताओं से मुलाकात की थी. उपचुनावों की घोषणा के कुछ समय बाद ही यह अटकलें थीं कि क्या कलाबेन डेलकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगीं. तभी से राउत और कुछ अन्य नेता परिवार के संपर्क में थे. कुछ महीने पहले संजय राउत ने उन्हें शिवसेना में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी. संजय राउत ने कहा कि कलाबेन के बेटे अभिनव डेलकर ने चुनाव से पहले काफी जमीनी काम किया. साथ उपचुनाव में मोहन डेलकर की मौत से परिवार को सहानुभूति वोट भी मिले. राउत ने कहा कि शिवसेना की नजर अब आगामी गोवा चुनावों पर है जिसमें पार्टी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link