उत्तराखंड

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- 100 करोड़ टीकाकरण का दावा ‘झूठा’

[ad_1]

मुंबई. शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आरोप लगाया कि देश में कोविड-19 रोधी टीके (Corona Vaccine) की 100 करोड़ खुराक देने का वादा ‘झूठा’ है और पात्र नागरिकों को अब तक 23 करोड़ से ज्यादा खुराक नहीं लगाई गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को नासिक (Nashik) में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि वह यह सबूत देंगे कि 100 करोड़ टीकाकरण का दावा ‘झूठा’ है.

राज्य सभा सदस्य ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा, आप कितना झूठ बोलेंगे? शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता ने दावा किया, पिछले एक पखवाड़े में 20 हिंदू और सिखों की हत्या हुई. 17 से 18 सैनिक शहीद हो गए. चीन अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में समस्या पैदा कर रहा है, लेकिन हम 100 करोड़ टीकाकरण का उत्सव मना रहे हैं, जो कि सही नहीं है.

महाराष्ट्र के भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि शिवसेना नेता आधारहीन दावे करते रहे हैं. उन्होंने कहा, 100 करोड़ टीकाकरण पर राउत की टिप्पणी कुछ नहीं बल्कि हंसने वाली बात है क्योंकि आंकड़े बिल्कुल स्पष्ट हैं. भारत ने 21 अगस्त को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *