उत्तराखंड

शिवसेना सांसद संजय राउत का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- अगर असली हिन्दुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता

[ad_1]

नई दिल्ली.  शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. राउत ने कहा है कि अगर कोई असली हिन्दुत्ववादी होता तो वो महात्मा गांधी को नहीं बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना को गोली मारता. दरअसल राहुल ने ट्विटर पर लिखा था कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. बता दें कि आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्य तिथि है. आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी को गोली मार कर हत्या कर दी थी.

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए संजय राउत ने राहुल के बयान पर सहमति नहीं जताई. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता तो वो जिन्ना को गोली मारता. गांधी को गोली क्यों मारता. जिन्ना ने पाकिस्तान की मांग की थी. अगर हिम्मत थी आप में और आप मर्द थे तो पाकिस्तान की मांग करने वालों को गोली मारता. वो देशभक्ति का काम होता.’

क्या कहा था राहुल गांधी ने?
बता दें कि रविवार सुबह राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!

हिंदुत्ववादी पर राजनीति!
बता दें कि हाल के दिनों में राहुल गांधी ने कई बार हिंदुत्ववादी का मुद्दा उठाया है. पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि वो लोगों को हिंदू व हिंदुत्ववादी शब्द के बीच फर्क बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, ‘महात्मा गांधी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी. फर्क क्या होता है? फर्क मैं आपको बताता हूं. चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है. मर जाए, कट जाए, पिस जाए, हिंदू सच को ढूंढता है. उसका रास्ता सत्याग्रह है. पूरी जिंदगी वह सच को ढूंढने में निकाल देता है.’

हिंदू Vs हिंदुत्ववादी 
राहुल ने आगे कहा था, ‘दो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती, उसी तरह दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता क्योंकि हर शब्द का अलग मतलब होता है. देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है. दो अलग शब्दों की. इनके मतलब अलग हैं. एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी. यह एक चीज नहीं है. ये दो अलग शब्द हैं. और इनका मतलब बिलकुल अलग है. मैं हिंदू हूं, मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं.’

Tags: Rahul gandhi, Sanjay raut

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *