उत्तराखंड

सिद्धारमैया का डीके शिवकुमार के साथ विवाद से इनकार, राहुल गांधी से आज करेंगे मुलाकात

[ad_1]

बेंगलुरु. कर्नाटक की राजनीति में बड़ी उठा पटक के आसार हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को मंगलवार को दिल्ली तलब किया गया है. इसी बीच उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) से किसी भी तरह के विवाद की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि हम साथ पार्टी बना रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में 2023 के विधानसभा चुनाव (2023 Assembly Elections) को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है.

सिद्धारमैया ने कहा, ‘हम साथ हैं. हम साथ में पार्टी बना रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस में कोई दरार नहीं है और पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी. यहां दरार क्यों होगी? हम बीजेपी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.’ दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली में हूं क्योंकि राहुल गांधी मुझे आज 4 बजे मिलना चाहते हैं. यहीं मुझे केसी वेणुगोपाल ने बताया है. मैं नहीं जानता कि वे किस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं.’

यह भी पढ़ें: अब कर्नाटक कांग्रेस में बढ़ी कलह, आज सोनिया गांधी से मिल सकते हैं सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार भी आएंगे दिल्ली

सूत्र बताते हैं कि बैठक में पदाधिकारियों की नियुक्ति और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बात होगी. यह बैठक इस लिहाज से भी अहम हो सकती है. क्योंकि राज्य में चिकपेट विधायक बीजेड जमीर अहमद खान और कांप्ली विधायक जेएन गणेश 2023 में कांग्रेस को बहुमत मिलने की स्थिति में उन्हें मुखिया बनाए जाने को लेकर खुलकर समर्थन कर रहे हैं.

बीते सोमवार को सिद्धारमैया से सवाल किया गया था कि अगर बीजेपी में जारी आंतरिक विवाद जल्दी नहीं सुलझता, तो क्या कांग्रेस तैयार है. इस पर उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है. मुझे नहीं लगता कि जल्दी चुनाव होंगे क्योंकि अगर येडियुरप्पा को हटाया जाता है, तो कोई दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा.’ हाल ही में एक ऑडिया क्लिप वायरल हुई थी, जिसके बाद 78 वर्षीय सीएम को बदले जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *