उत्तराखंड

स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर किया मां के थप्पड़ का जिक्र, तो यूजर्स बोले- हमें तो बाटा चप्पल…

[ad_1]

नई दिल्ली. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार रात इंस्टाग्राम (Smriti Irani Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की. ये मजेदार तस्वीर उनकी मां ने उन्हें भेजी थी. 80 के दशक में पैदा हुई स्मृति ईरानी की इस पोस्ट से उनके हमउम्र लोग खुश भी हैं और अपने समय को याद कर रहे हैं. स्मृति ईरानी ने जो तस्वीर शेयर की उसमें लिखा था- “जब मैं बच्ची थी तो वे मुझे साइकोलॉजिस्ट के पास नहीं ले गए… मेरी मां एक ही थप्पड़ से मेरे चक्रों को खोल देती थीं, करमा को दुरुस्त कर देती थीं और मेरे औरा को क्लीन कर देती थीं.”

केंद्रीय मंत्री ने कैप्शन में बताया कि ये पोस्ट उनकी मां ने उनके साथ शेयर की है. साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा, और किस किस की माताजी ने ऐसे औरा क्लीन की है कृपया हाथ उठाएं. साथ में उन्होंने आखिर में लिखा- मां मैं आपसे प्यार करती हूं. स्मृति ईरानी की इस पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं काफी लोग उनसे सहमत हो रहे हैं.

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा- मेरी माताजी तो अभी भी ऐसा करती हैं.

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, बहुत बार हमारा भी औरा क्लीन किया है मां ने. इस पर स्मृति ने उन्हें जवाब दिया है- स्वच्छता अभियान मम्मी स्टाइल.

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि यही कारण है कि 80-90 के दशक के लोग ज्यादा अनुशासित हैं.

एक यूजर ने लिखा मेरा चक्र तो बाटा चप्पल से दुरुस्त हुआ है. इस पर स्मृति ने जवाब दिया है, मेरे वाले में भी बाटा चप्पल का योगदान रहा है.

Tags: Instagram, Smriti Irani



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *