उत्तराखंड

उत्तराखंड में Bakra Eid : मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बाज़ारों में जमकर खरीदारी

[ad_1]

देहरादून. कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूरे राज्य में बकरीद के त्योहार को सादगी से मनाए जाने की अपील किए जाने के बाद यह भी सुनिश्चित किया गया कि त्योहार गाइडलाइनों के तहत मनाया जाए. राजधानी में ईदगाह पर इस बार सामूहिक नमाज़ न किए जाने की हिदायतें थीं. यहां बुधवार को ईद के मौके पर सीमित संख्या में ही ईद की विशेष नमाज़ अदा की गई. इसी तरह, अन्य मस्जिदों में सीमित संख्या और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की खबरें रहीं. दूसरी तरफ, बाज़ारों में त्योहार की खरीदारी खूब हुई तो राज्य के शीर्ष नेताओं ने लोगों को त्योहार की बधाई भी दी.

उत्तराखंड के कई हिस्सों से आ रही खबरों की मानें तो ईद-उज-जुहा का त्योहार प्रोटोकॉल के तहत मनाया जा रहा है. रामनगर में ईदगाह पर 10 लोगों ने नमाज़ अदा की, तो हरिद्वार में भी मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ. स्थानीय नेताओं और पुलिस व प्रशासन ने अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करवाया कि सादगीपूर्ण और एहतियाती ढंग से त्योहार मनाया जाए. हरिद्वार जनपद की मस्जिद में सिर्फ 5 लोगों ने नमाज़ अदा की तो ज़्यादातर लोगों ने घर पर ही. कई जगहों पर इंतज़ाम और सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस बल भी मस्जिदों व ईदगाहों पर तैनात रहा.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में दो महिलाओं का शिकार करने वाला गुलदार बना गोली का निशाना

नेताओं ने दी ईद की मुबारकबाद

उत्तराखंड की नवनियुक्त राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राज्य को बकरीद की बधाई देते हुए ट्वीट किया. मौर्य ने ईद को त्याग, समर्पण का त्योहार बताते हुए लोगों की मदद और कल्याण करने का संदेश देने वाला मौका बताया. वहीं, राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुस्लिम समुदाय को बधाई देने के लिए संदेश जारी किया. बधाई के साथ ही उन्होंने सभी से कोविड के मद्देनज़र सादगी से ईद मनाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें : सड़क पर गिरी चट्टान, गंगोत्री नेशनल हाईवे 10 दिन में दूसरी बार बंद

बाज़ारों में रही रौनक, खूब हुई शॉपिंग

ईद के मौके पर परंपरा के अनुसार नए कपड़ों, खास व्यंजनों और मिठाई वगैरह की खरीदारी के लिए बाज़ारों में अच्छी खासी रौनक दिखी. खबरों की मानें तो देहरादून के पलटन बाज़ार, इंदिरा मार्केट और तिब्बती बाज़ार समेत शॉपिंग मॉल्स में भी लोग खरीदारी करते हुए देखे हुए. इसी तरह, राज्य के अन्य शहरों में भी त्योहार की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *