उत्तराखंड

प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल का बयान, कांग्रेस हरीश रावत के चेहरे के साथ लड़ेगी उत्तराखंड चुनाव

[ad_1]

दिल्ली. बहुत दिनों के विचार और मंथन के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस की नई टीम की घोषणा कर दी और गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोदियाल ने दिल्ली आकर राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया. इस मुलाकात के दौरान गोदियाल ने राहुल गांधी से आगामी चुनावों के लिए ज़रूरी दिशानिर्देश भी लिये. इसके साथ ही, उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम को चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ही बनाएगी.

गणेश गोदियाल ने न्यूज़ 18 से बात करते कहा, ‘मुझे ये मौका देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद देने आया हूं. इस ज़िम्मेदारी को मौके के रूप में देखता हूं. हमारा मकसद होगा कि इस सरकार को बदलकर वैसी सरकार लाएं, जिसका सपना शहीदों ने देखा था. मैंने आज राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे आगे के लिए दिशानिर्देश भी लिये.’

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड चुनाव से पहले, कांग्रेस ने कैसे बनाई नई टीम? कैसे साधे गए समीकरण?

uttarakhand news, harish rawat news, harish rawat speech, uttarakhand elections, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड चुनाव, हरीश रावत न्यूज़, हरीश रावत विवाद

नवनियुक्त उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता.

हरीश रावत को कैंपेन कमिटी का अध्यक्ष बनाने और उनके चेहरे के साथ चुनावों में जाने पर गणेश गोदियाल ने कहा, ‘हरीश रावत का चेहरा पूरे प्रदेश में सर्वमान्य है. वही सबसे बड़े नेता हैं, सब लोग उनको पसंद करते हैं. कांग्रेस पार्टी उनके चेहरे के साथ ही चुनाव में जाएंगी. चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये चुनाव के बाद पार्टी आलाकमान तय करेगी.’

ये भी पढ़ें : कर्नल कोठियाल को CM चेहरा बनाएगी AAP? मनीष सिसौदिया ने किया इशारा

नई टीम बनने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस में कलह नहीं थम रही है. न्यूज़18 के साथ बातचीत में गोदियाल कांग्रेस नेता नवप्रभात के बयान को टालते दिखे. गोदियाल ने कहा, ‘नवप्रभात से मेरी मुलाकात नहीं हुई है. मैं उनसे मिलकर उनके विचार जानूंगा, हो सकता है कि उनके पास कोई बेहतर सुझाव हो. टीम में नए बदलावों को लेकर प्रीतम सिंह भी खुश हैं. वो मुझे सबके सामने आशीर्वाद देंगे.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *