उत्तराखंड

रणनीति: कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए केंद्र शुरू करेगा लकी ड्रॉ! दोनों डोज लेने वालों को मिल सकता है इनाम

[ad_1]

नई दिल्ली. सरकार ने उन लोगों को कोविड-19 टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये रणनीतियां तैयार की हैं, जिन्हें अभी पहली खुराक लेनी है और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है. इसके तहत टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिये साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ (Monthly Lucky Draw) कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कार्यस्थल पर टीकाकरण का आयोजन और पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके कर्मचारियों को बैज प्रदान करने जैसी अन्य पहलों की भी योजना बनाई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जल्द ही इन पहलों को शुरू करने का सुझाव दिया जा सकता है.

केजरीवाल का चुनावी वादा, अगर AAP सत्ता में आई तो सभी महिलाओं को हर माह 1000 रुपये 

ऐसे लोगों को ‘राजदूत’ के रूप में नियुक्त कर सरकार की ‘हर घर दस्तक’ पहल को बढ़ावा दिया जा सकता है. ये लोग टीके की दोनों खुराक लेने और टीकाकरण कार्यक्रम को पूरा करने के महत्व के बारे में अच्छी सलाह दे सकते हैं.

कार्यस्थल पर टीकाकरण को लेकर जोर
एक सूत्र ने कहा, ”कार्यस्थल पर टीकाकरण उन लोगों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा सकता है, जिन्होंने अभी टीके की खुराक नहीं ली है. निजी और सरकारी कार्यालयों तथा अन्य कार्यस्थलों पर कर्मचारियों को टीकाकरण संदेश वाले बैज दिए जा सकते हैं. इनमें ‘मैं टीकाकरण पूरा करा चुका हूं’, ‘क्या आप भी पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं’, जैसे बैज शामिल हैं.”

‘फैसले लेने से पहले, शासकों को गहराई से सोचने की जरूरत’, CJI ने कहा- लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि

सूत्र ने कहा, ”इसके अलावा, टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिये साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. लकी ड्रॉ के विजेताओं को रसोई का सामान, राशन सामग्री, यात्रा पास, नकद पुरस्कार जैसी चीजें दी जा सकती हैं, ताकि अन्य लोगों को टीकाकरण केंद्र जाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके.”

अधिकारियों के अनुसार, भारत में लगभग 82 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि लगभग 43 प्रतिशत का टीकाकरण पूरा हो चुका है. वहीं, 12 करोड़ से अधिक लोगों की दूसरी खुराक बाकी है.

Tags: Coronavirus, Coronavirus vaccination, Coronavirus vaccine



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *