उत्तराखंड

उत्तराखंड: बिजली विभाग में शुरू हुई हड़ताल, आम जनता को बिजली की हो सकती है दिक्कत

[ad_1]

देहरादून. सोमवार की आधी रात से आम जनता को बिजली की समस्या (Power Problem) से जूझना पड़ रहा है. लम्बे आंदोलन और सचिवालय में हुई करीब 10 घण्टे की मीटिंग विफल के बाद अब कर्मचारियों ने हड़ताल (strike) पर जाने का निर्णय लिया है. दरअसल, अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा विभाग के कर्मचारी साल 2017 से आंदोलन कर रहे थे, जिसमें अलग- अलग स्तर पर कर्मचारियों और शासन के बीच मीटिंग का दौर भी चलता रहा. जिसमें कई बार आश्वासन के बाद कर्मचारियों को अपना आंदोलन बैकफ़ुट (Backfoot) पर भी लाना पड़ा, लेकिन 27 मई 2021 को कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की कॉल कर अभी स्तर पर पत्रावली भेजी. जिसके तहत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पर हल न निकलने पर आधी रात से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. जिसके लिए बिजली सबस्टेशनों और जलविद्युत परियोजनाओं में नाइट ड्यूटी को भी रोक लिया है.

करीब 4 हजार ऊर्जा कर्मचारी अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगों को न माना गया तब तक वो वापस काम पर नही आएंगे. वेतन विसंगति, समान कार्य समान वेतन, भत्ते और ACP जैसे 14 मांगों को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे के साथ सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने भी बिजली कर्मचारियों की मांगों को जायज मानते हुए उनका समर्थन किया है.

जनता वैकल्पिक व्यवस्था रखे

हड़ताल से पहले कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल करीब 12 बजे सचिवालय में सचिव ऊर्जा और उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए गया था. लेकिन मीटिंग में कर्मचारियों के पक्ष में न होने से मीटिंग विफल हुई और उसके बाद मुख्यसचिव के साथ मीटिंग कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल की हुई. लेकिन कुछ बिंदुओं पर सहमति बन के बाद भी कर्मचारियों में रोष देखने को मिला. कर्मचारियों ने सभी बिंदुओं पर अड़े रहने के चलते मुख्य सचिव से भी मीटिंग विफल होने के चलते हड़ताल का फैसला लिया. वहीं, हड़ताल को लेकर कर्मचारियों ने आम जनता से अपील की है कि बिजली संबंधित समस्या होने से पहले जनता वैकल्पिक व्यवस्था रखे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *