कोरोना काल में कावड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी सरकार को भेजा नोटिस
[ad_1]
बता दें कि कोरोना संकट के बीच इस महीने के अंत में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में कुछ शर्तों के साथ यात्रा को इजाजत दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यकता के अनुसार आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता को भी लागू किए जाने का निर्देश दिया है. बता दें कि कोरोना की स्थिति को लेकर मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश के मुताबिक ‘पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ की जा सकेगी.
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कहा गया है कि कांवड़ संघो से इस मुद्दे पर बात की जाए और न्यूनतम लोगों को ही कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए कहा जाए. इसके साथ ही अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से आने वाले कांवड़ भक्तों के लिए यात्रा से जुड़ी गाइड लाइन जारी की जाए. आवश्यक हो तो आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link