उत्तराखंड

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए किसी को मजबूर तो नहीं किया जा रहा? सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के क्लिनिकल ट्रायल के डेटा को सार्वजनिक करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने ये भी पूछा है कि क्या किसी की वैक्सीन लेने के लिए मजबूर भी किया जा रहा है. इस मसले पर अब अगली सुनवाई चार हफ्तों के बाद होगी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ किया कि वो वैक्सीन के प्रभाव पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं. कोर्ट का कहना है कि नोटिस जारी करने का ये मतलब नहीं है कि वैक्सीन पर किसी भी तरफ का कोई संदेह है.

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका के जरिये दो मांगें रखी गई थी. पहला ये कि कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल का डेटा सार्वजनिक किया जाए. और दूसरा ये कि ये सुनिश्चित किया जाए की किसी को भी कोरोना वैक्सीन लेने के लिया मजबूर न किया जाए. इन दोनों सवालों पर केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करना होगा. बता दें कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत देने से पहले उसका क्लिनिकल ट्रायल किया गया था. यानी पहले जानवरों पर और फिर इंसानों पर जांच करके देखा गया था कि करोना वैक्सीन कितना प्रभावी है. उसके कोई दुष्प्रभाव तो नहीं हैं. वो इंसानों में कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा.

क्लिनिकल ट्रायल पर जानकारी
जनहित याचिका में मांग की गई है कि सरकार को ये डेटा सार्वजनिक करना चाहिए. ये बताना चाहिए कि कितने लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया है और उसके क्या नतीजे आए. ये पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं. याचिकाकर्ता की दलील है कि जब तक सारी चीजें सार्वजनिक नहीं होती तब तक लोगों के मन में संदेह बना रहेगा.

सरकार अपना पक्ष रखे
सुप्रीम कोर्ट ने इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे. हालांकि कोर्ट ने ये भी साफ किया कि अभी हालात ऐसे हैं कि इसमें ज्यादा सवाल नहीं उठाया जा सकता. आज भी लोग कोरोना से मर रहे हैं. सरकार ये कह रही है कि करोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है. फिर भी हम चाहते है कि सरकार अपना पक्ष रखे.

ये भी पढ़ें:- Monsoon Session: लोकसभा में आज पेश होगा OBC आरक्षण से जुड़ा अहम बिल, समर्थन में उतरा विपक्ष

क्या वैक्सीन लेने के लिए लोगों मजबूर किया जा रहा?
जस्टिस एल नागेश्वर राव ने कहा की अभी मामला बहुत नाजुक स्थिति में है, फिर भी सरकार को अपना पक्ष रखने दें. याचिका में ये भी कहा गया है कि केंद्र सरकार ने करोना वैक्सीन को किसी के लिए भी जरूरी नहीं बनाया है. ये स्वैच्छिक है. इसके बाद भी कई जगह लोगों को वैक्सीन लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं. कई जगह कुछ सरकारी सुविधा या सेवा लेने के लिए भी वैक्सीन को जरूरी किया जा रहा है. ये गैरकानूनी है.

‘वैक्सीन न लेने पर किसी की नौकरी न जाए’
सुप्रीम कोर्ट ने इस पर भी ये कहा कि अगर एक व्यक्ति भी वैक्सीन नहीं लेता है तो वो दूसरों को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन ये भी देखना होगा कि वैक्सीन किसी को जबरन न दी जाए. या वैक्सीन की वजह से किसी की नौकरी न चली जाए. सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्तों में केंद्र सरकार से इन सवालों के जवाब मांगे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *