आने वाले कुछ वर्षों में बच्चों की बीमारी बन सकती है ‘कोरोना’, शोध में सामने आई हैरान करने वाली बात
[ad_1]
नई दिल्ली: पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) पर लगातार रिसर्च चल रही है. इस बीच कोविड 19 वायरस (Covid19 Virus) को लेकर कुछ हैरान करने वाली बात सामने आई हैं. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस (Corona Updates) भविष्य में अन्य सर्दी जुकाम वाले दूसरे वायरस की तरह व्यवहार कर सकता है जिसकी वजह से छोटे बच्चे भी प्रभावित हो सकते हैं. भविष्य में कोरोना बच्चों की के लिए आम बीमारियों की तरह सामने आ सकता है. फिलहाल अभी तक छोटे बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने के गंभीर मामले सामने नही आए हैं और न ही बच्चों को अभी कोरोना का टीका दिया जा रहा है.
एक अध्यय में कहा गया है कि बच्चों में कोविड 19 का खतरा आम तौर पर कम होता है इसलिए वैश्विक स्तर पर इस बीमारी का बोझ कम होने की उम्मीद है. नॉर्वे ओस्लो विश्वविद्यालय के ओटार ब्योर्नस्टैड ने कहा कि “SARS-CoV-2 वायरस उम्र बढ़ने के साथ साथ अधिक घातक होता है. लेकिन शोध में ऐसे परिणाम सामने आए हैं जो यह बताते हैं कि वायरस का जोखिम भविष्य में बच्चों तक पहुंच जाएगा.
शोध में यह भी सामने आया कि वयस्क समुदाए के टीकाकरण होने के बाद वायरस बच्चों में अपने आप को स्थानांतरित करने की कोशिश करेगा. जर्नल साइंस एडवांसेज में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि इस तरह के बदलाव अन्य कोरोनवायरस और इन्फ्लूएंजा वायरस में देखे गए हैं.
अब बच्चों को प्रभावित कर रहा है HCoV-OC43
वायरस की प्रकृति के बदलने के पीछे वैज्ञानिकों ने उदाहर दिया कि 1889-90 के बीच रूसी फ्लू के कारण करीब दस लाख लोग मारे गए थे. मरने वालों में से अधिकतर की उम्र 70 वर्ष के करीब थी या फिर वयस्क थे. ये लोग HCoV-OC43 वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अब यह वायरस सामान्य तौर पर लोगों को बार बार संक्रमित करने वाला ठंडा वायरस बन गया है. अब यह वायरस ज्यादातर 7-12 वर्ष की उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है.
ओटार ब्योर्नस्टैड ने कहा कि यदि वयस्को में संक्रमण के प्रित प्रतिरक्षा कम होती है तो एक बड़े समूह में SARS-CoV-2 का खतरा फिर से बढ़ सकता है. हालांकि कोविड-19 शोध में यह सामने आया है कि टीकाकरण SARS-CoV-2 वायरस के संपर्क में आने से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है, इसलिए जल्दी से जल्दी बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link