उत्तराखंड

Tamil Nadu Local Body Election: उमा आनंदन: गोडसे समर्थक उम्मीदवार, जिसने चेन्नई में साफ नहीं होने दिया भाजपा का सूपड़ा

[ad_1]

चेन्नई. तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव (Tamil Nadu Local Body Election) के नतीजे जारी हो चुके हैं. चुनाव में प्रदेश में सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) ने शानदार जीत हासिल की है. वहीं, AIADMK गठबंधन के बजाए अकेले चुनाव में उतरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस चुनाव में चेन्नई के वार्ड नंबर 134 में भाजपा की जीत चर्चा का विषय बन गई है और इसका कारण विजेता उमा आनंदन हैं.

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के 200 वार्डों में से भाजपा को केवल पश्चिम मंबलम में जीत मिली है. यहां से चुनावी मैदान में उतरीं आनंदन प्रचार के समय ही विवादों में आ गई थीं. द न्यूज मिनट के अनुसार, उन्होंने नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी और मुसलमानों और ईसाईयों को लेकर टिप्पणी की थी. आनंदन ने 2 हजार से ज्यादा मतों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है. निकाय चुनाव के लिए 19 फरवरी को मतदान हुआ था.

हालांकि, उनकी जीत डीएमके समर्थकों के लिए भी निराशा का कारण बनी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मतगणना के शुरुआत में आनंदन को लेकर कुछ मीम्स वायरल हुए थे, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें केवल 8 वोट मिलेंगे. लेकिन चुनाव परिणाम सामने आती ही पूरी तस्वीर बदल गई. भाजपा उम्मीदवार को चुनाव में 5 हजार 539 वोट मिले थे. इस वार्ड पर AIADMK तीसरे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्‍या को BJP सांसद ने बताया आतंक का केरल मॉडल

DMK की बड़ी जीत

द्रमुक और उसके सहयोगी दलों ने नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी ने 12,800 से अधिक वार्ड सदस्य पदों में से दो-तिहाई पर जीत हासिल की और राज्य में सभी 21 नगर निगमों में जीत हासिल की. द्रमुक ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन सहित सभी 21 नगर निगमों में बहुमत हासिल किया है और वह 138 नगरपालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में से अधिकतर में विजयी हुई है.

सत्तारूढ़ दल ने निगमों में 946, नगरपालिकाओं में 2,360 और नगर पंचायतों में 4,388 वार्ड जीते हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (एडप्पादी, सलेम जिला) और ओ पनीरसेल्वम (पेरियाकुलम, थेनी जिला) सहित अन्नाद्रमुक नेताओं के गृह क्षेत्र के स्थानीय निकाय शामिल हैं. द्रमुक के सहयोगियों में कांग्रेस ने 73 निगम सीट, 151 नगरपालिका वार्ड और 368 नगर पंचायत सीट जीतीं.

अकेले चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने नगर निगम में 22, नगरपालिकाओं में 56 और नगर पंचायतों में 230 सीट हासिल कीं. बहरहाल, वह किसी स्थानीय निकाय में अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई. भाजपा की जीत हालांकि अपेक्षाकृत छोटी है, लेकिन उल्लेखनीय है. पार्टी ने अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), नाम तमिझार काची, और विजयकांत के नेतृत्व वाली देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) से बेहतर प्रदर्शन किया.

(भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Tamil nadu

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *