तेलंगाना: एग्रिकल्चर ऑफिसर को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा, वाट्सएप ग्रुप बनाकर मांगता था घूस
[ad_1]
हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एग्रिकल्चर ऑफिसर (Agriculture Officer) को गिरफ्तार किया है. यह अफसर जिले की दुकानों से वाट्सएप में ग्रुप बनाकर रिश्वत की मांग कर रहा था. कुछ दुकानदारों की शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अफसर को रंगेहाथों घूस लेते पकड़ा है.
यह मामला तेलंगाना के भद्राद्रि मोथागुदम जिले का है. जिले के एसीबी डीएसपी एसवी रमन मूर्ति ने जानकारी दी है कि जिले के चंद्रूगोंडा मंडल में नारलापती महेश चंदर एग्रिकल्चर ऑफिसर के पद पर तैनात है. उसे यह नियुक्त हुए करीब 8 साल बीत गए.
उसने वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था. इसमें उसने जिले की फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड की दुकानों के मालिकों को जोड़ा था. इस ग्रुप के जरिये अफसर इन सभी दुकानदारों से महीने में उनकी दुकान का सर्वेक्षण ना करने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांग रहा था.
इन दुकानों में से 6 दुकानदारों ने अफसर की शिकायत 30 जुलाई को एसीबी से की. इसके बाद एसीबी ने दुकानदारों के साथ मिलकर अफसर को रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाई. एसीबी ने इसके बाद शिकायतकर्ताओं से घूस के तौर पर लिए गए कुल 90 हजार रुपये के साथ अफसर को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीबी ने इस अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया है और उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अफसर ने जिले में दो अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड की दुकान भी खोली थी. इसमें वह कम दामों पर सामान बेचते थे. इसके कारण अन्य दुकानदारों का कोरोबार मंदा चल रहा था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link