उत्तराखंड

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर विपक्ष के निशाने पर हैं, जानिए क्यों और क्या कहा जा रहा है उनके बारे में

[ad_1]

नई दिल्ली. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao-KCR) इन दिनों विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस (Congress) और यहां तक कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी उनके हाल ही में दिए एक बयान के बाद उन पर हमलावर हुई है. दरअसल, केसीआर (KCR) ने हाल में भारत के संविधान (Constitution of India) के संबंध में एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं ये मानता हूं कि हमें भारत का संविधान दोबारा लिखे जाने की जरूरत है. कई अन्य देशों ने, जब भी जरूरत महसूस की, अपने संविधान को दोबारा लिखा है. नई सोच, नया संविधान लाया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा था कि वे इस मसले पर अन्य दलों से भी बातचीत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiva Sena Chief Uddhav Thakarey) से मिलने मुंबई जा रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस (Congress) के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ‘ये जनाब लोगों को रोजगार देने का अपना वादा तक पूरा नहीं कर सके, और संविधान को दोबारा लिखे जाने की बात कर रहे हैं. जब आम जनता का ध्यान भटकाने की बात आती है, तो मोदी (PM Narendra Modi) भी केसीआर (KCR) के सामने बच्चे लगने लगते हैं.

वहीं, बसपा (BSP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस आरएस प्रवीण कुमार ने समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ से कहा, ‘भारत का संविधान (Constitution of India) केसीआर (KCR) की संपत्ति नहीं है. भारत का संविधान (Constitution of India) ही है, जो बीते 75 सालों से देश की महानता के लिए जिम्मेदार रहा है. भारत का संविधान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. केसीआर (KCR) इसे बदलने की बात कह भी कैसे सकते हैं. उन्हें ऐसी बात कहने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.’ प्रवीण कुमार ने इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भी लपेटे में लिया.

उन्होंने कहा, ‘टीआरएस (Telangana Rashtra Samiti) असल में भाजपा के साथ मिली हुई है. दोनों पार्टियों ने मिलकर आम आदमी के शोषण के लिए यह साजिश रची है. देश के संस्थानों को बेचने और उनका निजीकरण करने की. सच तो ये है कि भारत का संविधान (Constitution of India) नहीं, ऐसी सोच वाले लोगों और उनके दलों को बदले जाने की जरूरत है.’

Tags: BSP, CM KCR, Congress, Constitution of India, Hindi news, Telangana

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *