राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान मेरठ का जांबाज सूबेदार शहीद, 6 महीने में होने वाले थे रिटायर
[ad_1]
मेरठ. जैसे-जैसे यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे तीखी बयानबाजी तेज होती रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने मेरठ में बड़ा बयान दिया है. भाजपा विधायक ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा के एक नेता को नेशनल एंथम तक नहीं आता. ऐसे लोगों को ये देश माफ करने वाला नहीं है. पकंज सिंह ने ये बातें मेरठ से युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए कहीं.
पंकज सिंह ने कहा कि गुंडे बदमाश अपने-अपने बिल में वापस जा रहे हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि गुंडे माफिया को ‘जोर का झटका धीरे से’ नहीं ‘जोर का झटका जोर से’ ही लग रहा है. उन्होंने कहा कि उबड़-खाबड़ रास्तों पर अगर गाड़ी चलेगी तो वह पलटेगी जरूर. पकंज ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश कहते हैं कि यूपी की पुलिस पर भरोसा नहीं है. दरअसल, जिन लोगों को पाकिस्तान, तालिबान, आतंकवादियों, अलकायदा पर भरोसा हो, उन्हें देश और प्रदेश की पुलिस पर कैसे भरोसा हो सकता है. मेरठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर निशना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तालिबान और आतंकवाद पर भरोसा है, इसलिए उन्हें हमारी पुलिस पर भरोसा नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता को राष्ट्रगान नहीं आता. उन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा. वहीं, अखिलेश यादव ट्विटर की राजनीति करते हैं. इसके अलावा ट्विटर ने कांग्रेस को बंद कर दिया है. सपा, बसपा को आतंकवाद में वोट और राष्ट्रवाद में खोट दिखता है. इसलिए सभी बीजेपी कार्यकर्ता भारत-माता की जय बोलें. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सिर्फ भारत मां का तिरंगा है. इसलिए आज हमने इसकी शुरुआत शहीदों के परिवार के सम्मान से की है.
मेरठ पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा पंकज सिंह ने कहा कि हमने 1857 की क्रांति के उद्गमस्थल से युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की है, लेकिन समाजवादी पार्टी और बसपा वाले नहीं समझ पाएंगे. नौजवानों का जोश है, इस बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2001 के बाद से युवा परेशान था. विपक्षियों ने लगातार युवाओं की भावनाओं से खेल किया है. विपक्षी आज अपना अस्तित्व बचाने में लग रहे हैं. कोई बेरोजगारी भत्ता, कोई साइकिल बांटता था, लेकिन आज युवा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. ये काम हमारी योगी सरकार ने किया है. वहीं, गुंडे, बदमाश सड़क छोड़कर बिलों में घुस रहे हैं.
[ad_2]
Source link