उत्तराखंड

वो बस जो भारत से शुरू होती थी और काबुल, हेरात होते हुए गुजरती थी

[ad_1]

ये हेरात का दर्रा है. तस्वीर 04 दशक के ज्यादा पुरानी है. ये 70 के दशक की है. हेरात का दर्रा ऊंचे पहाड़ों के बीच ऐसी जगह है, जहां सड़कों पर दूर तक किसी के दर्शन भी नहीं होते. चित्र में जो बस नजर आ रही है, ये उस जमाने में भारत से चलती थी और रास्ते में जिन जगहों पर रुकती थी, उसमें काबुल और हेरात भी थे. बस के कुछ यात्री इन जगहों पर चढ़ते उतरते भी थे. आप हैरान होंगे कि क्या कभी कोई ऐसी भी बस थी,, भारत से चलकर अफगानिस्तान भी पहुंचती थी. हा, बिल्कुल यही सच है. अफसोस कि ये बस सेवा 70 के दशक में बंद हो गई तो फिर शुरू नहीं हुई.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *