सलमान खुर्शीद की किताब पर नहीं थम रहा विवाद, अब नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और पथराव
[ad_1]
नैनीताल. अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. खुर्शीद के नैनीताल स्थित आवास पर कुछ लोगों ने पथराव किया और आग लगा दी. वारदात के बाद पुलिस ने राकेश कपिल नामक व्यक्ति सहित 20 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है. डीजीआई नीलेश आनंद ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार सलमान खुर्शीद के घर पर हमला करने वाले लोगों के हाथ में कथित तौर पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा भी था. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
फेसबुक पर शेयर की फोटो
सलमान खुर्शीद के खुद के घर पर हुए हमले की तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि क्या मैं अभी भी गलत हूं? क्या ये हिंदुत्व हो सकता है.
खुर्शीद के घर पर हुए इस हमले के बाद कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है. थरूर ने लिखा कि एक राजनेता जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को गौरवान्वित किया. आगे उन्होंने एक बार फिर असहिष्णुता का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश की राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ने को लेकर सत्तासीन लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए.
Uttarakhand: Some people vandalized residence of former Union Minister & Congress leader Salman Khurshid in Nainital today
“Rakesh Kapil & 20 others have been booked. Strict action will be taken against perpetrators,” says DGI (Kumaun) Neelesh Anand
(Pics: Khurshid’s FB page) pic.twitter.com/1gpQrioBxM
— ANI (@ANI) November 15, 2021
किताब पर विवाद
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद की लिखी किताब सनराइज ओवर अयोध्या विवादों में है. किसातब में हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया गया है और कई प्रतिबंधित संगठनों से इसकी तुलना भी की गई है. इस बात की निंदा कई हिंदुवादी संगठनों सहित ही राजनेताओं ने भी की है. इसके बाद देश के कई इलाकों में खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा चुका है.
किताब पर दी थी सफाई
किताब को लेकर विवाद बढ़ता देख सलमान खुर्शीद ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने हिंदुत्व की तुलना किसी भी आतंकी संगठन से नहीं की है. उनके कहने का मतलब था कि कुछ लोग धर्म का दुरुपयोग करते हैं और इसलिए वे उन्हीं की तरह हैं जो इस्लाम का दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने कहा था कि मैं तो हिंदू धर्म की तारीफ कर रहा हूं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Fire, Nainital news, Salman Khursheed, Stone pelting, Uttarakhand news
[ad_2]
Source link