Srinagar: आतंकी हमले में प्रिंसिपल और टीचर की मौत, सहयोगियों को खोने से शोक में रहे साथी शिक्षक
[ad_1]
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में एक बार फिर आतंक का घिनौना रूप सामने आया जब आंतकियों एक एक स्कूल को अपना निशाना बनाया. आंतकियों ने श्रीनगर (Srinagar) के ईदगाह के एक स्कूल में हमला किया और स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ही स्कूल में मातम पसरा हुआ है. घटना के बाद तुरंत सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकियों से तलाश में जुट गए.
बताया जा रहा है कि श्रीनगर के ईगदाह के गवर्मेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल में हथियार बंद आतंकी घुसे और उन्होंने प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक का नाम दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी. घाटी में पिछले पांच दिनों में हत्या की सातवीं घटना सामने आई है.
घटना के बाद से प्रिंसपल और शिक्ष के परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से ही अपने प्रिंसिपल और साथी शिक्षक को खोने से शिक्षकों में भी मातम छाया हुआ है. सोशल मीडिया में वयारल वीडियों में साफ देखा जा सकता है स्कूल के शिक्षक अपने सहयोगियों की हत्या पर दुखी है. कई शिक्षक इस घटना पर रोते हुए भी दिख रहे हैं.
#WATCH | J&K: Teachers of the government school in Srinagar’s Idgah Sangam mourn the killing of two of their colleagues by terrorists earlier today pic.twitter.com/K3RgJqVJRC
— ANI (@ANI) October 7, 2021
कुछ लोगों ने घटना के बारे में बताया कि दो से तीन लोग स्कूल में घुसे थे और उन्होंने प्रिंसिपल सतिंदर कौर के और शिक्षक दीपक चंद के सिर में बंदूक सटाकर गोली मार दी. घटना के बाद से ही इलाके में दहशद बनी हुई है. अब स्कूल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
बता दें कि इससे एक दिन पहले कश्मीर में तीन और हत्याएं हुई थी. घाटी में हत्याओं की घटनाओं को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में बिगड़ते हालात को लेकर काफी परेशान हूं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. वहीं इस घटना पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की जा रही है और घाटी में सांप्रादायिक सौहार्द खत्म हो इसके लिए आम मासूम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link