उत्तराखंड

Covid-19: कोरोना के केस में गिरावट का दौर जारी, 24 घंटे में मिले 34,113 नए मामले

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत में कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर अब लगभग थम सी गई है. नए केस में गिरावट का दौर लगातार जारी है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,26,65,534 हो गई है. जबकि करीब 37 दिनों बाद एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर पांच लाख से कम हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के दैनिक मामले लगतार आठवें दिन एक लाख से कम हैं. इस बीमारी से 346 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,78,882 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 58,163 मामलों की कमी दर्ज की गयी है.

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.19 प्रतिशत है. साप्ताहिक संक्रमण दर 3.99 प्रतिशत रही. इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गयी है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 172.95 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=7rWzCg4YtCw

केरल में कोविड-19 के नए मामलों में रविवार को भी कमी देखी गई और कुल 11,136 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 146 लोगों की मौत दर्ज की गई. केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,07,383 हो गई है जिनमें से 62,199 लोगों की जान जा चुकी है. 11 लोगों की मौत गत 24 घंटे के दौरान हुई है, 58 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई थी लेकिन दस्तावेजों के अभाव में ये मामले दर्ज नहीं किए गए थे.

Tags: Coronavirus, Covid-19 Case

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *