उत्तराखंड

भारत में अप्रैल-मई में तबाही मचाने वाला डेल्टा वैरिएंट टीकाकरण के बाद भी दिखा रहा असर : INSACOG

[ad_1]

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस मामलों के सबसे घातक संक्रमणों में डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) की बड़ी तादाद पाई गई है. ऐसा कहना है INSACOG का जो कि जिनोम सीक्वेंसिंग का काम करने वाली सरकारी लैब का समूह है. इस समूह ने भारत में लगातार बढ़ रहे कोविड केस (Corona Cases in India) के लिए डेल्टा वैरिएंट, वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) के कम होते असर और अतिसंवेदनशील आबादी को जिम्मेदार ठहराया है.

हालांकि INSACOG ने ये भी कहा है कि टीकाकारण से बीमारी के गंभीर होने और मरने का खतरा कम हुआ है और संक्रमण रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदम महत्वपूर्ण रहे हैं. डेल्टा वैरिएंट इस वक्त चीन और कोरिया समेत दुनिया के कई देशों में महामारी को आगे ले जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोरिया में नया उछाल डेल्टा प्लस के 417 एन म्यूटेशन से हो रहा है.

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के सबसे अधिक मामले

गौरतलब है कि भारत में मार्च मई महीने के बीच में आई दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट को ही जिम्मेदार बताया गया है. वायरस के इस वैरिएंट ने लाखों को संक्रमित किया और हजारों की जान ली. भारत में महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के नए वैरिएंट एक फीसदी की तेजी से जुलाई में लिए गए सैंपल में दिखे. जानकारों के मुताबिक अब तक पूरे देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 61 सैंपल की पहचान हुई है.

रोज आ रहे कोरोना केस में उछाल देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस बीच सक्रिय मामले घटकर 3 लाख के करीब आ गए हैं जो 150 दिन में सबसे कम रहे और ये कुल संक्रमण का 1.12 फीसदी है. अभी तक देश भर में 57 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. आर वैल्यू यानी पुनरुत्पत्ति दर 14-16 अगस्त के बीच गिरकर .89 पर आ गई.

लेकिन इसके बावजूद चिंता बनी हुई है क्योंकि हर दिन 25 हजार मामले देश में आ रहे हैं. टीका लगने के बाद नए वैरिएंट के असर को भी समझने का प्रयास किया जा रहा है. उदाहरण के लिए यूके में करीब 6.7 करोड़ की आबादी में अप्रैल 2021 से 18 लाख मामले और डेल्टा की वजह से वैक्सीन के बाद हुए 1.2 लाख मामले सामने आए हैं. इसलिए डेल्टा के दौरान वैक्सीन के बाद भी मामले आने की आशंका को टाला नहीं जा सकता.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *