कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो सकती है, टूरिस्ट प्लेसों पर भीड़भाड़ को लेकर PM मोदी ने जताई चिंता
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद से लोगों के व्यवहार में बदलाव पर चिंता व्यक्त की है. अपने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी इन दिनों भीड़भाड़ वाली जगहों, लोगों के बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के वीडियो और तस्वीरें देख रहे हैं, ये सुखद बात नहीं है और इसको लेकर चिंता होनी चाहिए. गुरुवार शाम 7 बजे पीएम मोदी ने अपने नए मंत्री परिषद के साथियों के साथ पहली बैठक की थी.
सूत्रों के मुताबिक पीएम ने कहा कि COVID Warriors और फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद से भारत ने इस वैश्विक महामारी के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा, ‘हम तेजी से टीकाकरण भी कर रहे हैं और टेस्टिंग की रफ्तार भी अच्छी है. इस समय में किसी तरह की लापरवाही या ढील नहीं होनी चाहिए. एक गलती का भारी नुकसान हो सकता है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो सकती है.
पीएम मोदी की नए मंत्रियों को सलाह, पुराने मंत्रियों के अनुभव से लें लाभ, बेवजह बयानबाजी से बचें
पीएम ने कहा कि कुछ महीने पहले के मुकाबले अब कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. लोग बाहर निकालना चाहते हैं, लेकिन हमेशा ये याद रखना चाहिए कि कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है. कई देशों में फिर से मामले बढ़ रहे हैं, यह वायरस म्यूटेंट भी हो रहा है.
अपने मंत्रियों को आह्वान करते हुए पीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को डराना नहीं होना चाहिए, लेकिन लोगों से लगातार अनुरोध करना होना चाहिए कि वो हर संभव सावधानी बरतें, ताकि हम इस महामारी से आगे निकल सकें. पीएम ने महाराष्ट्र और केरल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने पर भी चिंता जाहिर की.
[ad_2]
Source link