कुंभ कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े में पहली गिरफ्तारी, लैब को वर्कर देने वाला हिरासत में
[ad_1]
कोविड टेस्ट के फर्जीवाड़े के मामले में जिन दो लैब्स पर आरोप लगे हैं, उनमें से नलवा लैब एक है. दूसरी आरोपी लैब का नाम लालचंदानी लैब है. इन दोनों लैब्स के खिलाफ आईपीसी की 120 बी और 420 धाराओं के साथ ही आपदा प्रबंधन एक्ट और महामारी एक्ट के तहत भी मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक नलवा लैब के साथ जुड़ाव के चलते मामले में पहली गिरफ्तारी की गई, जिसकी पुष्टि गुरुवार को सिंह ने की.
इस साल अप्रैल में हुए कुंभ मेले को बाद में संक्रमण के लिहाज़ से सुपर स्प्रेडर माना गया.
ये भी पढ़ें : देवेंद्र यादव ने कहा- हरीश रावत सीनियर हैं, लेकिन CM चेहरे पर बाद में होगा फैसला!
गिरफ्तार किया गया आरोपी आशीष हरियाणा का रहने वाला बताया गया है. पुलिस ने कहा है कि आशीष को जल्द ही स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि बाद में सुपर स्प्रेडर करार दिए गए कुंभ मेले के आयोजन के दौरान करीब एक लाख फर्जी कोविड टेस्ट रिपोर्ट जारी किए जाने का मामला सामने आया था, जिसमें हरिद्वार प्रशासन के कुछ अफसरों को भी जांच के दायरे में लिये जाने की खबरें आ चुकी हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link