उत्तराखंड

केरल के राज्‍यपाल ने गिनाई इस्‍लाम की जरूरी 5 चीजें, हिजाब को लेकर कही ये बात

[ad_1]

नई दिल्ली. केरल (Kerala) के राज्यपाल (Governor) आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने बुधवार को कहा कि धार्मिक पुस्‍तकें विस्तार से बताती हैं कि इस्‍लाम में क्‍या जरूरी है? केवल पांच जरूरी बातें हैं जिन्‍हें अर्कान ए इस्‍लाम कहा जाता है. इनमें पहला कलिमा के माध्‍यम से विश्वास की पुष्टि, दूसरा नमाज यानी नियमित अंतराल पर प्रार्थना, तीसरा रमजान के समय रोजा, चौथा जो लोग समर्थ हो, उनके लिए दान, और पांचवां हज. उन्होंने कहा कि इनमें ‘कोई जोड़ या हटाना’ नहीं हो सकता है. इसमें हिजाब शामिल नहीं है. उन्‍होंने कहा कि हिजाब को लेकर चल रहा विवाद, मुस्लिम महिलाओं को पीछे धकेलने की साजिश है. यह धर्म और शिक्षा के बीच कोई संघर्ष नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस्लाम में धर्म का उद्देश्य पुरुषों को ज्ञान प्राप्त करना है. राज्यपाल ने यह भी कहा कि यह तर्क कि हिजाब इस्लाम में एक अनिवार्य प्रथा है और इसलिए संविधान के अनुच्छेद 25 के संरक्षण की आवश्यकता है. केरल के राज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह निर्धारित किया गया है कि कोई भी पहलू जिस पर संविधान के अनुच्छेद 25 के संरक्षण का दावा किया जाता है, वह “आवश्यक, आंतरिक और आस्था के अभ्यास के अभिन्न अंग” होना चाहिए.

दरअसल कर्नाटक के उडुपी में पिछले महीने हिजाब विवाद शुरू हुआ जो अब पूरे राज्‍य में फैल गया है. इसको लेकर राज्‍य में प्रदर्शन हुए हैं और स्‍कूल-कॉलेजों को बंद तक करना पड़ा है. इस मामले की सुनवाई फिलहाल कर्नाटक उच्च न्यायालय में चल रही है. शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर मौजूदा प्रतिबंध से लड़कियों और युवतियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अज्ञानता का नतीजा है.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कुरान में पहला शब्द “पढ़ें” है. उन्‍होंने कहा कि मनुष्य को केवल ईश्वर के नाम को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता है. प्रासंगिक अंशों का हवाला देते हुए, उन्होंने बताया कि मनुष्य को जानवरों, सितारों और अंतरिक्ष के बारे में सोचने के लिए कहा गया है. और यदि आवश्यक हो तो ज्ञान की तलाश में चीन जाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कुरान में 700 से अधिक शब्दों का अर्थ है ज्ञान, सोचना, ध्यान करना. उन्होंने कहा कि ज्ञान के बारे में खोज ही धर्म है.

Tags: Governor, Kerala

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *