उत्तराखंड में भी उठा भू-कानून का मुद्दा, BJP-कांग्रेस दोनों खेलेंगी इस पर चुनावी दांव
[ad_1]
वहीं, जागेश्वर से कांग्रेस के विधायक व पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में रखेगी. कुंजवाल के मुताबिक राज्य बनने के साथ ही राज्य में भू-कानून लागू होना चाहिए था, जिससे राज्य की जमीन को बचाया जा सकता था लेकिन ऐसा हो नहीं सका. अब कांग्रेस सत्ता में आते ही भू-कानून को लागू करेगी.
ये भी पढ़ें : सेहत के लिए खतरनाक है देहरादून के ज़्यादातर इलाकों में पीने का पानी : रिपोर्ट
उत्तराखंड में भू कानून के लिए मांग उठ रही है.
भाजपा के अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा तो राज्य में सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भू-कानून लागू करने से लाभ होगा और लोग भूमिहीन नहीं होंगे. गौरतलब है कि राज्य बनने के बाद ही अगर भू-कानून बनाने की कवायद हुई होती तो आज कई स्थानीय लोग भूमिहीन न होते और राज्य में भू-माफिया का मकड़जाल इतना न बढ़ा होता. सोशल मीडिया पर इन दिनों यह मुद्दा काफी गर्म है.
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में मांस प्रतिबंध मामले में हाईकोर्ट ने पूछा, ‘क्या राज्य तय करेगा लोगों की पसंद?’
आंदोलित युवाओं का कहना है कि जनप्रतिनिधि नहीं समय पर नहीं चेते तो राज्य और पर्यटन स्थलों में राज्य के नहीं, अन्य प्रदेशों के लोगों का राज होगा. राज्य के युवाओं को रोज़गार देने सहित कई मांगों को लेकर उत्तराखंड के युवा लगातार मुद्दे उठा रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link