उत्तराखंड

उत्तराखंड: नैनीताल के बाजारों को पहाड़ी शैली में किया जाएगा विकसित, DM ने तैयार किया खाका

[ad_1]

नैनीताल. नैनीताल (Nainital) के बाजारों को पहाड़ी शैली में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गयी है. नैनीताल डीएम के अनुसार, इसका खाका तैयार किया जा रहा है. खड़ी बाजार, मल्लीताल व राम सेवक सभा को पर्यावरण के अनुकूल एवं परम्परागत शैली में सौन्दर्यीकरण (Beautification) करते हुए विकसित करने की योजना है. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने गुरूवार को एलडीए सभागार में बैठक ली और कहा कि खड़ी बाजार के दुकानदारों एवं हितधारकों के साथ क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. इस दौरान डीएम धीराज ने कहा कि सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों लिए आकर्षण का केन्द्र होने के कारण वर्ष भर देश-दुनिया के सैलानियों की आमद बड़ी तादाद में होती है. यही वजह है कि पर्यटकों के लिए शहर को और अधिक आकर्षक तथा सुन्दर बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों को परम्परागत शैली में विकास किया जायेगा जो पर्यावरण (Environment) के अनुकूल होगा, जिससे यहां आने वाले पर्यटक और अधिक सुन्दर एवं शानदार नैनीताल के दर्शन कर सकें.

डीएम ने कहा कि पर्यटन विकास एवं अर्थव्यवस्था विकास, सैलानियों को परम्पारगत पहाड़ी शैली से रूबरू कराने को ध्यान में रखते हुए शहर के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि व्यवस्थित तरीके से शहर का सौन्दर्यीकरण एवं विकास किया जायेगा. डीएम धीराज गर्ब्याल ने खड़ी बाजार के व्यापारियों एवं हितधारकों को जानकारी देते बताया कि खड़ी बाजार की दुकानों एवं रास्तों का स्थानीय शैली में विकास किया जायेगा. बिजली, टेलीफोन आदि के तारों की व्यवस्था अण्डरग्राउण्ड की जायेगी.

निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिए

उन्होंने बताया कि दुकानों के फ्रन्ट एवं एलीवेशन पर सागरा फटबार शैली का पत्थर लगाया जायेगा. तथा रास्ते के निर्माण में ग्रेनाइट कोबल पत्थर का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रामलीला ग्राउण्ड में ओपन एयर थिएटर नुमा बैठने की जगह बनायी जायेगी. जिसमें पटाल आदि का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने शहर के हाईड्रेन्ट को चैक करने तथा बन्द पड़े हाईड्रेन्ट को सुचारू करने के साथ ही बन्द हाईड्रेन्ट की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये. उन्होंने रामलीला ग्राउण्ड के दुकानदारों को ग्राउण्ड में काम पूरा होने तक अन्य उचित स्थान पर दुकान एवं स्थान आवंटित करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *