उत्तराखंड

दिल्‍ली के दो बड़े अस्‍पतालों में फिर से सर्जरी शुरू करने का आदेश जारी, कोरोना के चलते लगी थी रोक

[ad_1]

 नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के बड़े अस्‍पतालों में कोरोना के चलते बड़ी सर्जरी (Surgery) और ऑपरेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. राजधानी में लगातार घटते कोरोना (Corona) के ग्राफ के बाद अब गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा. दिल्‍ली सरकार के दो बड़े अस्‍पतालों को लेकर दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है.

दिल्‍ली सरकार के सबसे बड़े लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्‍पताल और गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल (GTB Hospital) में अब रूटीन और इलेक्टिव सर्जरी की जा सकेंगी. दिल्‍ली सरकार की ओर से आए आदेश में कहा गया है कि दिल्‍ली में कोरोना के लगातार कम होते मामलों और संक्रमण (Infection) की रफ्तार में आई कमी के बाद ये निर्देश दिया जाता है कि दिल्‍ली के दो बड़े अस्‍पतालों में सर्जरी की प्रक्रिया को तत्‍काल प्रभाव से शुरू कर दिया जाए. इससे पहले 11 जनवरी 2022 को आए आदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इन अस्‍पतालों में नियमित और वैकल्पिक सर्जरी को अस्‍थाई रूप से बंद कर दिया गया था.

ऐसा इसलिए भी किया गया था कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के ज्‍यादा संक्रामक होने के चलते संक्रमण की रफ्तार को कम करने की जरूरत थी. इसके साथ ही एलएनजेपी में कोविड रोगियों के लिए 750 बेड आरक्षित किए गए थे. हालांकि इनमें से कुछ ही बेड्स पर कोरोना के मरीज भर्ती हुए थे. जबकि बाकी बेड खाली रहे. इस बार देखा गया कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ने के बाद भी अस्‍पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्‍या कम रही.

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते मामलों में आई तेजी के बाद दिल्‍ली में न केवल प्रतिबंध लागू किए गए थे बल्कि सरकारी अस्‍पतालों में भी सर्जरी या ऑपरेशन थिएटर (OT) संबंधी गतिविधियों को सीमित कर दिया गया था. यहां तक कि दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों के अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में भी करीब एक हफ्ते पहले रूटीन भर्ती पर रोक लगा दी गई थी और गैर जरूरी ऑपरेशनों को बंद करने के लिए कहा था. इस दौरान सिर्फ बेहद गंभीर मरीजों को ही ऑपरेशन के लिए बुलाने के लिए कहा गया. हालांकि इस बार ओपीडी की सेवाएं जारी रखी गई थीं.

Tags: Corona Cases in Delhi, Corona Virus, Delhi Government, LNJP Hospital

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *