उत्तराखंड

किराए का मकान, साधारण परिवार- 21 हजार करोड़ के हेरोइन की तस्करी करने के आरोपी पति-पत्नी की कहानी

[ad_1]

चेन्नई. पिछले दिनों गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह में हेरोइन की ज़ब्ती (Mundra Port Drug Haul)  ने हर किसी को हैरान कर दिया. दो कंटेनरों से करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. भारत में एक बार में हुई हेरोइन की ये सबसे बड़ी जब्ती थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21,000 करोड़ रुपये आंकी गई, लेकिन इस हेरोइन की तस्करी से जुड़े आरोपी परिवार के बारे में जान कर आपको हैरानी होगी. इस मामले में चेन्नई से एक दंपती को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों एक अपार्टमेंट में बेहद मिडिल क्लास फैमली की तरह रहते थे. इनका लाइफस्टाइल जानकर यकीन नहीं करेंगे कि ये दोनों इतने बड़े ड्रग्स के कारोबार से जुड़े थे. फिलहाल ये दोनों जांच एजेंसी की गिरफ्त में हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ये दंपती चेन्नई के कोलापक्कम में वीओसी स्ट्रीट पर गोवर्धन गिरी अपार्टमेंट में रहते थे.अखबार को इसी अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला ने बताया, ’17 सितंबर की सुबह मैं अपने दरवाजे पर रंगोली बना रही थी. तभी बगल वाले फ्लैट में बहुत सारे लोगों को देख कर मैं हैरान रह गई. मुझे लगा कि आम तौर पर शांत पड़ोसी मचावरम सुधाकर और पत्नी गोविंदराजू दुर्गा पूर्ण वैशाली के घर ढेर सारे मेहमान आए हैं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि इसका कनेक्शन हेरोइन जब्ती से है. वहां ढेर सारे जांच अधिकारी पहुंचे थे.’

कैसा है परिवार?
बता दें कि जिन कंटेनरों से हेरोइन जब्त किए गए थे वो आशी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड थे. कहा जा रहा है कि इस कंपनी को एम. सुधाकर और उनकी पत्नी जी. दुर्गा पूर्णा वैशाली चलाते हैं. ये दोनों चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास कोलापक्कम में किराए एक प्लैट में रहते हैं. इनके 11 और 6 साल के दो बच्चे हैं. अब ये दोनों बच्चे अपने चाचा के पास चले गए हैं. यहां के लोगों को कहना है कि ये दोनों पिछले 6 साल से रह रहे हैं और इनके फ्लैट का किराया 10 हज़ार रुपये है.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा 7 लाख पार, जनवरी तक जा सकती हैं 90 हजार और जिंदगियां

आशी ट्रेडिंग कंपनी के जरिए कारोबार
कहा जा रहा है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सुधाकर की नौकरी चली गई थी. इसी समय के आसपास आशी ट्रेडिंग कंपनी की शुरुआत हुई. डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार सुधाकर ने उन्हें बताया कि उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपनी पत्नी के नाम पर इसे शुरू किया था. ये फर्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सत्यनारायण पुरम के एक पते पर वैशाली की मां के बिल्डिंग में पंजीकृत है. कंपनी के पास वाणिज्य मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय से आयात-निर्यात लाइसेंस था.

बेहद शांत था परिवार
अखबार के मुताबिक सुधाकर और वैशाली के पड़ोसियों का कहना है कि 17 सितंबर की सुबह तक उनके कथित लेन-देन या उनके घर में तलाशी का कोई संकेत नहीं मिला था. वे कहते हैं कि दंपति सादगी से रहते थे, धार्मिक थे और उनके कोई ‘संदिग्ध’ मेहमान नहीं थे. उनमें से एक के अनुसार, ‘वे किसी भी दूसरे ईश्वर-भक्त ब्राह्मण परिवार की तरह थे जो पूजा करते थे. सुधाकर की मां के अलावा उनके पास कभी मेहमान नहीं थे. वैशाली के भाई की शादी हाल ही में हुई थी और वे इसमें शामिल होने गए थे.’ वे मूल रूप से आंध्र के रहने वाले हैं लेकिन लंबे समय तक चेन्नई में रहने के कारण धाराप्रवाह तमिल बोलते थे. एक पड़ोसी ने बताया कि सुधाकर भी हिंदी में पारंगत थे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *