देश में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर! लोगों ने तोड़े नियम तो दिखेगा भयावह रूप
[ad_1]
टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. श्रीवास्तव ने कहा है कि संभवत: तीसरी लहर चार जुलाई को ही देश में एंट्री कर चुकी है. उन्होंने इस भविष्यवाणी के लिए जिस पैमाने का इस्तेमाल किया है उसे वैज्ञानिक भाषा में ‘डेली डेथ लोड’ कहा जाता है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी जाहिर की जा चुकी है आशंका
इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी कहा जा चुका है कि जल्द ही देश में तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने दस्तक दे सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सितंबर महीने तक यह लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है.
SBI की रिसर्च रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 7 मई को भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपने पीक पर पहुंच गई थी. “मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, भारत जुलाई के दूसरे सप्ताह के आसपास लगभग 10,000 मामलों तक पहुंच सकता है. हालांकि, अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े तक कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो सकते हैं.”
बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है तीसरी लहर
इसके अलावा इस तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा देखने को मिलेगा. इसके अलावा सभी लोगों की प्राथमिकता इस समय वैक्सीन होनी चाहिए. रिपोर्ट में लिखा गया है कि देश में 12-18 साल की उम्र वर्ग में 15-17 करोड़ बच्चे हैं. भारत को विकसित देशों की तरह इस आयुवर्ग की वैक्सीन खरीदने के लिए एडवांस रणनीति बनानी चाहिए.
[ad_2]
Source link