आरोप: BSP सांसद की प्रताड़ना से तंग आकर महिला और पुरुष ने की आत्मदाह की कोशिश
[ad_1]
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले एक पुरुष और एक महिला ने ने फेसबुक पर जारी वीडियो में बीएसपी सांसद अतुल राय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ये वीडियो आत्मदाह करने की कोशिश से ठीक पहले का है, जिसमें महिला खुद को बलात्कार पीड़ित बता रही है. इस मामले में सांसद अतुल राय पर मुकदमा चल रहा है.
महिला का कहना है कि बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने के बाद से उन पर कई फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं और उनको चरित्रहीन बताकर प्रताड़ित भी किया जा रहा है. महिला ने अतुल राय के अलावा वहां के पुलिस अधिकारियों पर भी इल्ज़ाम लगाया है. वीडियो के मुताबिक इन्हीं सब बातों से तंग आकर महिला और उसके बलात्कार के मामले में गवाह व्यक्ति आत्महत्या करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर दोपहर 12.10 मिनट पर एक महिला और एक पुरुष ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस दोनों को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल राम मनोहर लोहिया लेकर गई, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link